ETV Bharat / state

गोविंदपुरी इलाके के भूमिहीन कैंप में चला डीडीए का बुलडोजर, लोगों ने जताई नाराजगी - भूमिहीन कैंप में चला डीडीए का बुलडोजर

राजधानी में डीडीए द्वारा लोगों को फ्लैट दिए बिना ही झुग्गियों को तोड़ने का मामला सामने आया है. मंगलवार को गोविंदपुरी में लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि हम बेघर हो गए हैं.

DDA bulldozer runs in Govindpuri area camp
DDA bulldozer runs in Govindpuri area camp
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 6:36 PM IST

गोविंदपुरी इलाके के चला बुलडोजर

नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में स्थित भूमिहीन कैंप पर मंगलवार को डीडीए का बुलडोजर चला. इस दौरान वहां पर मौजूद कई झुग्गियों को तोड़ा गया. दरअसल यहां झुग्गी में रहने वाले लोगों को गोविंदपुरी में बने फ्लैट को डीडीए द्वारा सौंपा गया है. जिन लोगों को फ्लैट मुहैया कराया गया है, उनकी झुग्गियों को डीडीए द्वारा तोड़ा जा रहा है. हालांकि, यहां कई लोगों का कहना है कि उन्हें फ्लैट दिए बिना ही उनकी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है.

झुग्गी में रहने वाले जगदीश ने बताया कि हमारी झुग्गी को तोड़ दिया गया और हमें फ्लैट भी नहीं दिया गया. हमारे परिवार में सिर्फ एक बेटे को फ्लैट मिला है. न हमारी पत्नी को फ्लैट मिला और न ही हमारे अन्य बेटों फ्लैट मिला. उनके अलावा शकुंतला नाम की महिला ने बताया कि हमारी झुग्गियों तोड़ दिया गया, जबकि केवल मुझे ही फ्लैट दिया गया है और मेरे बेटे को फ्लैट नहीं मिला है. जो फ्लैट मिला है, उसमें नौ फीट के दो कमरे हैं. हम सभी बच्चों को लेकर यहां कैसे रहें.

बता दें, कालकाजी इलाके के गोविंदपुरी का भूमिहीन कैंप, करीब 40 साल पुराना कैंप है. यहां हजारों की संख्या में लोग सालों से रहते आ रहे हैं. वहीं, इसी कैप में रहने वाले लोगों के लिए ही 'जहां झुग्गी वहीं मकान' योजना के तहत दिल्ली के गोविंदपुरी में बहुमंजिला फ्लैट बनाए गए हैं. डीडीए की ओर से दावा किया गया है कि लोगों को फ्लैट देने के बाद ही उनकी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है. बता दें, इस योजना के तहत गोविंदपुरी इलाके में झुग्गी वासियों के लिए बहुमंजिला फ्लैट बनाए गए थे. योजना के तहत करीब 3,000 फ्लैट बनाए गए हैं. फिलहाल जिन लोगों को फ्लैट अलॉट कर दिया गया है, उनकी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-DDA Bulldozer: प्रगति मैदान के पीछे बनी झुग्गियों पर चला डीडीए का बुलडोजर, लोगों ने उठाए सवाल

इस पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. दरअसल दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कार्रवाई पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री कहते हैं कि जहां झुग्गी है, वहीं मकान देंगे. लेकिन वे चुनाव के बाद उन्हीं झुग्गियों पर बुलडोजर चलवाते हैं. कालकाजी के भूमिहीन कैंप में भाजपा शासित डीडीए बुलडोजर चला रहा है. लोग सड़कों पर आ रहे हैं। पर मोदी जी को गरीबों की चिंता कहां है.

यह भी पढ़ें-झुग्गियों को तोड़कर जनता से MCD के चुनाव में हारने का बदला ले रही भाजपा: AAP

गोविंदपुरी इलाके के चला बुलडोजर

नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में स्थित भूमिहीन कैंप पर मंगलवार को डीडीए का बुलडोजर चला. इस दौरान वहां पर मौजूद कई झुग्गियों को तोड़ा गया. दरअसल यहां झुग्गी में रहने वाले लोगों को गोविंदपुरी में बने फ्लैट को डीडीए द्वारा सौंपा गया है. जिन लोगों को फ्लैट मुहैया कराया गया है, उनकी झुग्गियों को डीडीए द्वारा तोड़ा जा रहा है. हालांकि, यहां कई लोगों का कहना है कि उन्हें फ्लैट दिए बिना ही उनकी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है.

झुग्गी में रहने वाले जगदीश ने बताया कि हमारी झुग्गी को तोड़ दिया गया और हमें फ्लैट भी नहीं दिया गया. हमारे परिवार में सिर्फ एक बेटे को फ्लैट मिला है. न हमारी पत्नी को फ्लैट मिला और न ही हमारे अन्य बेटों फ्लैट मिला. उनके अलावा शकुंतला नाम की महिला ने बताया कि हमारी झुग्गियों तोड़ दिया गया, जबकि केवल मुझे ही फ्लैट दिया गया है और मेरे बेटे को फ्लैट नहीं मिला है. जो फ्लैट मिला है, उसमें नौ फीट के दो कमरे हैं. हम सभी बच्चों को लेकर यहां कैसे रहें.

बता दें, कालकाजी इलाके के गोविंदपुरी का भूमिहीन कैंप, करीब 40 साल पुराना कैंप है. यहां हजारों की संख्या में लोग सालों से रहते आ रहे हैं. वहीं, इसी कैप में रहने वाले लोगों के लिए ही 'जहां झुग्गी वहीं मकान' योजना के तहत दिल्ली के गोविंदपुरी में बहुमंजिला फ्लैट बनाए गए हैं. डीडीए की ओर से दावा किया गया है कि लोगों को फ्लैट देने के बाद ही उनकी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है. बता दें, इस योजना के तहत गोविंदपुरी इलाके में झुग्गी वासियों के लिए बहुमंजिला फ्लैट बनाए गए थे. योजना के तहत करीब 3,000 फ्लैट बनाए गए हैं. फिलहाल जिन लोगों को फ्लैट अलॉट कर दिया गया है, उनकी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-DDA Bulldozer: प्रगति मैदान के पीछे बनी झुग्गियों पर चला डीडीए का बुलडोजर, लोगों ने उठाए सवाल

इस पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. दरअसल दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कार्रवाई पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री कहते हैं कि जहां झुग्गी है, वहीं मकान देंगे. लेकिन वे चुनाव के बाद उन्हीं झुग्गियों पर बुलडोजर चलवाते हैं. कालकाजी के भूमिहीन कैंप में भाजपा शासित डीडीए बुलडोजर चला रहा है. लोग सड़कों पर आ रहे हैं। पर मोदी जी को गरीबों की चिंता कहां है.

यह भी पढ़ें-झुग्गियों को तोड़कर जनता से MCD के चुनाव में हारने का बदला ले रही भाजपा: AAP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.