नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मंगोलपुरी में दिल्ली सरकार के आर्ट एंड कल्चर विभाग की तरफ से सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए हर विधायक को दिल्ली सरकार फंड दे रही है.
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विभिन्न विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, जिनका लोगों को सीधा फायदा पहुंच रहा है. कभी बुराड़ी में डांडिया तो कभी मंगोलपुरी में भजन संध्या का कार्यक्रम देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को मंगोलपुरी में महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम स्थानीय आप विधायक राखी बिड़लान के प्रयासों से आर्ट एंड कल्चर विभाग द्वारा आयोजित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत राखी बिड़लान ने महर्षि वाल्मीकि को पुष्प अर्पित कर की. र्यक्रम में कई सूफी गायक पहुंचे. जिन्होंने महर्षि वाल्मीकि का गुणगान किया.