नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले में बीते हफ्ते कालकाजी इलाके में कैब ड्राइवर के हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई जिसकी गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के पत्नी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ्तार किया गया हैं.
दक्षिण पूर्वी जिले में पुलिस ने हफ्ते की शुरुआत में ड्रग तस्करी के मामले में बड़ी करवाई करते हुए करीब 15 किलोग्राम चरस के साथ तीन नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत 60 लाख रुपये बताई गई. वहीं पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान बाधा पहुंचाने को लेकर शाहीन बाग थाने में ओखला के विधायक के खिलाफ एसडीएमसी के शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.
इसके अलावा कालिंदीकुंज थाना में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. वहीं बीते शुक्रवार को कालकाजी इलाके में कैब ड्राइवर की हत्या की सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या की गई है. शक होने पर पुलिस ने मृतक के पत्नी को हिरासत में लेकर जांच की तो पत्नी ने सनसनीखेज खुलासा किया. पति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर जांच में जुटी हुईं हैं.
इसके अलावे दक्षिण पूर्वी जिले में बीते एक हफ्ते में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग वारदातों में शामिल कई आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया चोरी के मामले में ओखला चौकी की पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार करते हुए करीब चार लाख चोरी का कैश बरामद किया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप