नई दिल्लीः शनिवार से देश भर में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत की जा रही है. इस कड़ी में राजधानी दिल्ली में 75 स्थानों के सलवा सेंट्रल गवर्मेंट के 6 अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन होगा. वहीं दिल्ली के दक्षिण व दक्षिण पूर्वी जिले के 15 जगहों के अलावा केंद्र सरकार के एम्स और सफदरजंग अस्पताल में भी वैक्सीनेशन शुरू होगा.
इस दौरान एम्स के वैक्सीनेशन की शुरुआत कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन उपस्थित होंगे. दिल्ली के दक्षिण और दक्षिण पूर्वी जिले के 15 जगहों के अलावा एम्स और सफदरजंग में भी वैक्सीनेशन होगा. बता दें शनिवार से देशभर में वैक्सीनेशन शुरूआत हो रही है. पहले दौर में वैक्सीन कोरोना योद्धाओं को दिया जा रहा है.
यहां दिए जाएंगे वैक्सीन
इसके अलावा दक्षिण पूर्वी दिल्ली के 8 जगहों, जिसमें बत्रा अस्पताल, हकीम अब्दुल हामिद सेंटेनरी हॉस्पिटल, मूलचंद हॉस्पिटल, फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल, नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, विमहन्स हॉस्पिटल, होली फैमिली और अपोलो अस्पताल में वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके अलावा दक्षिण दिल्ली के 7 स्थानों में वैक्सीनेशन होगा, जिसमें मदन मोहन मालवीय अस्पताल, आईएलबीएस अस्पताल, मैक्स अस्पताल, अंबेडकर नगर अस्पताल, PSRI अस्पताल, सहित 7 अस्पताल सामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः-16 जनवरी से करनाल के 4 केन्द्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन