नई दिल्ली: बदरपुर में लंबे समय से लोगों के लिए समस्या का कारण बने लोहिया पुल के विकल्प पुल का निर्माण कार्य जोरों पर है. इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण दिवाली तक पूरा कर लिया जाएगा.
बता दें इस पुल के निरीक्षण को लेकर बुधवार को बदरपुर के विधायक व दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी यहां पहुंचे थे. उन्होंने यह दावा किया था कि इस पुल का निर्माण दीपावली तक पूरा कर लिया जाएगा.
जोरों से चल रहा पुल का निर्माण
लोहिया पुल के विकल्प में बनने वाले पुल का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है और बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण दीपावली तक पूरा हो जाएगा यह पुल 37 फीट चौड़ा बन रहा है जिसमें 2 लेन होंगे एक जाने के लिए और एक आने के लिए.
बता दें इसी पुल के निरीक्षण को लेकर बदरपुर के विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर निर्माणाधीन पुल की जगह पर पहुंची थी.
बता दें कि निर्माणाधीन पुल के बन जाने के बाद लाखों लोगों को सुविधा होगी. दरअसल, जिनको जाम में फंसना पड़ता है या बदरपुर/जैतपुर से लंबी दूरी तय कर मथुरा रोड पर जाना होता है, उन लोगों के लिए यह पुल सहायक होगा.