ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने कहा- दिल्ली वाले जल्दी ही सीधे टोंटी से मुंह लगाकर पी सकेंगे पानी - problem of dirty water supply in delhi

सीएम केजरीवाल ने जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने गंदे पानी सप्लाई की समस्या का स्थायी समाधान पर काम करने को कहा. सीएम ने गंदे पानी की समस्या को खत्म करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड को प्लान बनाकर पेश करने का भी निर्देश दिया.

d
d
author img

By

Published : May 17, 2023, 7:55 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या का स्थायी निदान करने के सख्त निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि दिल्ली में गंदे पानी की समस्या पूरी तरह से खत्म करना है. इसके लिए डीजेबी को एक प्लान बनाकर देने का निर्देश दिया गया है. जिन इलाकों में गंदे पानी की शिकायत आ रही है, उनको चिह्नित कर इसके कारणों का पता लगाने और उस पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बैठक में जल मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में दिल्ली की जनता को गंदे पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने पर लंबी चर्चा हुई.

समीक्षा बैठक के दौरान गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीजेबी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अब दिल्ली में गंदा पानी कहीं पर भी नहीं आना चाहिए. दिल्ली में चार जगहों पर फिल्टर अपडेट होना है, जिसे तत्काल अपडेट कर लिया जाए. चार पुराने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स हैं, जिनके मानक भी पुराने हैं, जिसके चलते उन प्लांट्स के अंदर टर्बोरेटरी ज्यादा है. इन सभी प्लांट्स को आधुनिक किया जाए. अगर गंदे पानी का स्रोत अमोनिया है, तो उसे खत्म करने का काम तेजी से किया जाए. पाइप लाइन को भी चेक किया जाए. अगर गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या पाइप लाइन से है, तो उसे ठीक किया जाए.

सीएम केजरीवाल ने जलबोर्ड के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
सीएम केजरीवाल ने जलबोर्ड के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

नए ट्यूबवेल लगाने का काम में तेजी लाने को कहा: सीएम ने कहा कि पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए ट्यूबवेल लगाने का काम तेजी किया जाए, जिससे कि जनवरी-फरवरी महीने में ट्यूबवेल्स डाउन न हों. अधिकारियों ने अवगत कराया कि ट्यूबवेल्स लगाने के लिए डीडीए से प्राप्त जमीन को देख लिया गया है और 400 स्थानों पर ट्यूबवेल्स लगाने की मंजूरी मिल गई है.

इस पर सीएम ने कहा कि डीडीए की जमीन पर कब्जा लेने का प्रयास तेज किया जाए. अक्टूबर तक ट्यूबवेल्स लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाए. जहां पर भी आवश्यकता हो, वहां आरओ प्लांट भी लगाया जाए. जहां पर जमीन की जरूरत है, वहां जमीन प्राप्त करने का प्रयास तेज किया जाए, जिससे जल्द से ट्यूबवेल्स लगाने का काम पूरा किया जा सके.

नए ट्यूबवेल्स लगने से बढ़ेगी पानी की क्षमता: सीएम ने कहा कि पहले चरण में जगह-जगह लगाए जाने वाले 450 ट्यूबवेल्स से अगले छह महीने में दिल्ली में 70 एमजीडी पानी की क्षमता बढ़ जाएगी, इसलिए इस पर काम तेजी से किया जाए. इन ट्यूबवेल्स के लगने के बाद दिल्ली में पानी की क्षमता बढ़कर 1060 एमजीडी हो जाएगी. इस कार्य को छह महीने के अंदर पूरा किया जाए.

अमोनिया की वजह से भी दिल्ली के घरों में गंदा पानी पहुंचता है, इसलिए अमोनिया की समस्या को समाप्त करने के लिए अमोनिया रिमूवल प्लांट लगाए जा रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी अमोनिया रिमूवल प्लांट को अगले दो से ढाई महीने के अंदर चालू कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Minister Vs Officers: सिविल सेवा बोर्ड की बैठक शुरू होने का इंतजार करते रहे मंत्री, नहीं आए मुख्य सचिव

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्रीटेड पानी का अधिकतम उपयोग करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जितनी झीलें बन रही हैं, उनके कार्य में तेजी लाई जाए और जहां पर झीलें बना सकते हैं, वहां भी बनाने की प्रक्रिया तेज की जाए. उन्होंने कहा कि अधिकांश ट्रीटेड पानी का इस्तेमाल इन झीलों में किया जाए. यमुना में वही पानी छोड़ा जाए, जिसका बिल्कुल इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. साथ ही झीलों के साथ आरओ प्लांट लगाने का काम भी चालू किया जाए.

इसे भी पढ़ें: First Rapid Rail: RapidX में महिलाओं के लिए होगा 72 सीटों वाला सेपरेट कोच, जानें और क्या होगी सुविधा

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या का स्थायी निदान करने के सख्त निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि दिल्ली में गंदे पानी की समस्या पूरी तरह से खत्म करना है. इसके लिए डीजेबी को एक प्लान बनाकर देने का निर्देश दिया गया है. जिन इलाकों में गंदे पानी की शिकायत आ रही है, उनको चिह्नित कर इसके कारणों का पता लगाने और उस पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बैठक में जल मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में दिल्ली की जनता को गंदे पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने पर लंबी चर्चा हुई.

समीक्षा बैठक के दौरान गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीजेबी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अब दिल्ली में गंदा पानी कहीं पर भी नहीं आना चाहिए. दिल्ली में चार जगहों पर फिल्टर अपडेट होना है, जिसे तत्काल अपडेट कर लिया जाए. चार पुराने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स हैं, जिनके मानक भी पुराने हैं, जिसके चलते उन प्लांट्स के अंदर टर्बोरेटरी ज्यादा है. इन सभी प्लांट्स को आधुनिक किया जाए. अगर गंदे पानी का स्रोत अमोनिया है, तो उसे खत्म करने का काम तेजी से किया जाए. पाइप लाइन को भी चेक किया जाए. अगर गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या पाइप लाइन से है, तो उसे ठीक किया जाए.

सीएम केजरीवाल ने जलबोर्ड के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
सीएम केजरीवाल ने जलबोर्ड के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

नए ट्यूबवेल लगाने का काम में तेजी लाने को कहा: सीएम ने कहा कि पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए ट्यूबवेल लगाने का काम तेजी किया जाए, जिससे कि जनवरी-फरवरी महीने में ट्यूबवेल्स डाउन न हों. अधिकारियों ने अवगत कराया कि ट्यूबवेल्स लगाने के लिए डीडीए से प्राप्त जमीन को देख लिया गया है और 400 स्थानों पर ट्यूबवेल्स लगाने की मंजूरी मिल गई है.

इस पर सीएम ने कहा कि डीडीए की जमीन पर कब्जा लेने का प्रयास तेज किया जाए. अक्टूबर तक ट्यूबवेल्स लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाए. जहां पर भी आवश्यकता हो, वहां आरओ प्लांट भी लगाया जाए. जहां पर जमीन की जरूरत है, वहां जमीन प्राप्त करने का प्रयास तेज किया जाए, जिससे जल्द से ट्यूबवेल्स लगाने का काम पूरा किया जा सके.

नए ट्यूबवेल्स लगने से बढ़ेगी पानी की क्षमता: सीएम ने कहा कि पहले चरण में जगह-जगह लगाए जाने वाले 450 ट्यूबवेल्स से अगले छह महीने में दिल्ली में 70 एमजीडी पानी की क्षमता बढ़ जाएगी, इसलिए इस पर काम तेजी से किया जाए. इन ट्यूबवेल्स के लगने के बाद दिल्ली में पानी की क्षमता बढ़कर 1060 एमजीडी हो जाएगी. इस कार्य को छह महीने के अंदर पूरा किया जाए.

अमोनिया की वजह से भी दिल्ली के घरों में गंदा पानी पहुंचता है, इसलिए अमोनिया की समस्या को समाप्त करने के लिए अमोनिया रिमूवल प्लांट लगाए जा रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी अमोनिया रिमूवल प्लांट को अगले दो से ढाई महीने के अंदर चालू कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Minister Vs Officers: सिविल सेवा बोर्ड की बैठक शुरू होने का इंतजार करते रहे मंत्री, नहीं आए मुख्य सचिव

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्रीटेड पानी का अधिकतम उपयोग करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जितनी झीलें बन रही हैं, उनके कार्य में तेजी लाई जाए और जहां पर झीलें बना सकते हैं, वहां भी बनाने की प्रक्रिया तेज की जाए. उन्होंने कहा कि अधिकांश ट्रीटेड पानी का इस्तेमाल इन झीलों में किया जाए. यमुना में वही पानी छोड़ा जाए, जिसका बिल्कुल इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. साथ ही झीलों के साथ आरओ प्लांट लगाने का काम भी चालू किया जाए.

इसे भी पढ़ें: First Rapid Rail: RapidX में महिलाओं के लिए होगा 72 सीटों वाला सेपरेट कोच, जानें और क्या होगी सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.