नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी का हालचाल जानने के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे. बता दें तबीयत खराब होने के बाद मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मुलाकात करने के बाद केजरीवाल वापस लौट आए.
अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सरिता विहार में स्थित अपोलो अस्पताल में बुधवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. केजरीवाल ने उनके स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से बातचीत की. बता दें सीमा सिसोदिया लंबे समय से बीमार चल रही हैं. बता दें, जब मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था, तभी मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उनकी पत्नी बीमार रहती है. उनको देखभाल की जरूरत है. वहीं उनके जेल जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह उनके परिवार की देखभाल करेंगे और उनके जेल जाने के ठीक बाद अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान मनीष सिसोदिया के घर जाकर उनकी पत्नी से मुलाकात की थी. अब जब वे अस्पताल में भर्ती हुई हैं, तो एक बार फिर अरविंद केजरीवाल उनसे मुलाकात करने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.
ये भी पढे़ंः Women Wrestler Case: FIR दर्ज न करने वाले पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर हो: स्वाति मालीवाल
बता दें, मनीष सिसोदिया की पत्नी कई बीमारियों से ग्रसित हैं और उनका लंबे समय से इलाज चल रहा है. केजरीवाल के अस्पताल पहुंचने को लेकर अपोलो अस्पताल सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. बता दें दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने बीते 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. तब से वे जेल में बंद हैं. उनको अभी तक अदालत से राहत नहीं मिली है.