ETV Bharat / state

inauguration of sarai kala khan flyover: CM केजरीवाल ने सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन का किया उद्घाटन - रिंग रोड पर आइटीओ और यमुनापार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सराय काले खां में सिंगल लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इसके शुरू हो जाने से रिंग रोड पर आइटीओ और यमुनापार की ओर से आश्रम की ओर जाना आसान हो जाएगा. लोग जाम में फंसने से बच सकेंगे.सीएम ने कहा 66 करोड़ का बजट पास हुआ था लेकिन हमने 50 करोड़ में ही काम किया पूरा.

inauguration of sarai kala khan fly over
सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 22, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 3:08 PM IST

सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सराय काले खां में सिंगल लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस प्लाइओवर से लाखों लोगों को जाम से राहत मिलेगी. दिल्ली सरकार ने रविवार को दिल्ली वासियों को तोहफा दे दिया. दरअसल सराय काले खां में जाम से जूझने वाले लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए यहां पर फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है. अब यह फ्लाई ओवर उन यात्रियों के लिए राहत देगा जो यमुना पार या गाजियाबाद की तरफ से सराय काले खां होकर आश्रम की तरफ जाते हैं. िल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सराय काले खान में 620 मीटर का फ्लाई ओवर बना है. इसके लिए 66 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था, लेकिन यह काम 50 करोड़ में काम पूरा हुआ.

जो लोग यमुना पार या गाजियाबाद के तरफ से सराय काले खान आएंगे उनको सराय काले खां के जाम में फसना नहीं पड़ेगा. नवनिर्मित फ्लाईओवर से आगे आश्रम की तरफ चले जाएंगे. सराय काले खां फ्लाई ओवर लंबे समय से बन रहा था और यह कई बार अपनी डेट लाइन भी पार कर चुका है लेकिन अब फाइनली फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कर लिया गया है और अब इसे से दिल्ली वासियों को समर्पित किया गया है बता दे यह फ्लाईओवर सराय काले खां में लगने वाले जाम से दिल्ली वासियों को राहत दिलाएगा बता दें रिंग रोड पर इस फ्लाईओवर का निर्माण हुआ है और ITO,ईस्ट दिल्ली और गाजियाबाद की तरफ से आने वाला ट्रैफिक इस फ्लाईओवर के जरिए सीधे आश्रम के तरफ चल जाएगा और इस फ्लाईओवर के बनने के बाद अब दिल्ली के प्रसिद्ध रिंग रोड का ट्रैफिक सराय काले खा और एम्स के बीच सिग्नल फ्री हो जाएगा .

बता दे दिल्ली के लाइफ लाइन कहे जाने वाले रिंग रोड को जाम मुक्त करने को लेकर कई तरह के प्रयास किया जा रहे हैं। बीते मार्च में जहां आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण हुआ था और अब अब सराय काले खा फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कर लिया गया है जिस के बाद रिंग रोड के ट्रैफिक को जाम मुक्त करने में सहायता मिलेगी।

सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सराय काले खां में सिंगल लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस प्लाइओवर से लाखों लोगों को जाम से राहत मिलेगी. दिल्ली सरकार ने रविवार को दिल्ली वासियों को तोहफा दे दिया. दरअसल सराय काले खां में जाम से जूझने वाले लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए यहां पर फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है. अब यह फ्लाई ओवर उन यात्रियों के लिए राहत देगा जो यमुना पार या गाजियाबाद की तरफ से सराय काले खां होकर आश्रम की तरफ जाते हैं. िल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सराय काले खान में 620 मीटर का फ्लाई ओवर बना है. इसके लिए 66 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था, लेकिन यह काम 50 करोड़ में काम पूरा हुआ.

जो लोग यमुना पार या गाजियाबाद के तरफ से सराय काले खान आएंगे उनको सराय काले खां के जाम में फसना नहीं पड़ेगा. नवनिर्मित फ्लाईओवर से आगे आश्रम की तरफ चले जाएंगे. सराय काले खां फ्लाई ओवर लंबे समय से बन रहा था और यह कई बार अपनी डेट लाइन भी पार कर चुका है लेकिन अब फाइनली फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कर लिया गया है और अब इसे से दिल्ली वासियों को समर्पित किया गया है बता दे यह फ्लाईओवर सराय काले खां में लगने वाले जाम से दिल्ली वासियों को राहत दिलाएगा बता दें रिंग रोड पर इस फ्लाईओवर का निर्माण हुआ है और ITO,ईस्ट दिल्ली और गाजियाबाद की तरफ से आने वाला ट्रैफिक इस फ्लाईओवर के जरिए सीधे आश्रम के तरफ चल जाएगा और इस फ्लाईओवर के बनने के बाद अब दिल्ली के प्रसिद्ध रिंग रोड का ट्रैफिक सराय काले खा और एम्स के बीच सिग्नल फ्री हो जाएगा .

बता दे दिल्ली के लाइफ लाइन कहे जाने वाले रिंग रोड को जाम मुक्त करने को लेकर कई तरह के प्रयास किया जा रहे हैं। बीते मार्च में जहां आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण हुआ था और अब अब सराय काले खा फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कर लिया गया है जिस के बाद रिंग रोड के ट्रैफिक को जाम मुक्त करने में सहायता मिलेगी।

Last Updated : Oct 22, 2023, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.