नई दिल्ली: राजधानी में छात्रों के दो गुटों में हुए आपसी झगड़े में एक युवक की चाकू घोंप कर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 18 वर्षीय मोहन के रूप में हुई है जो 12वीं कक्षा का छात्र था. घटना दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी थाना क्षेत्र से सामने आई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस वारदात के संबंध में सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी. इसमें बताया गया था कि मोहन नाम के एक घायल युवक को कालकाजी के पूर्णिमा सेठी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही यह भी बताया गया कि युवक की छाती पर चाकू से वार किया गया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. हालांकि ही कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-विवेक विहार इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
इसके बाद कालकाजी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इस दौरान पता चला कि मृतक कालकाजी इलाके में स्थित एक स्कूल का छात्र था. बताया गया कि छात्रों के दो गुट के बीच कालकाजी इलाके के हंसराज सेठी पार्क के पास झगड़ा हुआ था, जिसके दौरान मोहन को चाकू मारा गया था. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे फौरन पास के ही पूर्णिमा सेठी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबादः घर के बाहर टहलने पर युवक ने की पड़ोसी की गोली मारकर हत्या