नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने बुलेट चुराने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जाकय रेक्स (Zacky Rex) के रूप में हुई है.
इसकी गिरफ्तारी से चोरी की 7 बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है. साथ ही लॉक तोड़ने की औजार, ब्रोकन लॉक और चाबियां बरामद हुई हैं. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से 8 मामले सुलझाने का दावा किया है.
8 मामले सुलझाने का दावा
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर जाकय रेक्स के गिरफ्तारी से 8 मामले सुलझाए गए हैं. साथ ही इसके गिरफ्तारी से चोरी की 7 बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बुलेट मोटरसाइकिल पर ज्यादा टारगेट करता था क्योंकि इसकी ज्यादा कीमत मिलती है. वह मणिपुर से प्रत्येक महीने दिल्ली आता था और 10, 15 मोटरसाइकिलों को चुराकर चला जाता था.
मणिपुर था इसका अड्डा
इस ऑटो लिफ्टर के गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि चोरी के बुलेटों को मणिपुर में खपाया करता था फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर इस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है.