नई दिल्ली: लॉकडाउन की इस मुश्किल घड़ी में हर कोई गरीब, असहाय और मजदूरी से जुड़ी लोगों की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा के स्वच्छता प्रमुख एस राहुल और उनके समर्थकों के जरिये लगातार लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है.
लगातार मास्क और भोजन का वितरण
भारतीय जनता पार्टी के पूर्वांचल मोर्चे की स्वच्छता टीम प्रदेश स्वच्छता प्रमुख एस राहुल के नेतृत्व में लोगों की मदद में जुटी है. जिला स्वच्छता प्रमुख रामसेवक साहू ने बताया कि उन्होंने एस राहुल के साथ दयाल सिंह कालोनी व ईश्वर नगर में जरूरतमंदों को भोजन व मास्क का वितरण लागातार कर रहे हैं और आवश्यकतानुसार लोगों को राशन के पैकेट भी दिये जा रहे हैं.
अलग-अलग इलाकों में पहुंच रहे कार्यकर्ता
भाजपा नेता एस राहुल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर यह कार्य किया जा रहा है. एस राहुल ने कहा कि मोहन भागवत के दिखाए रास्ते पर सभी को चलना चाहिए. वहीं केजरीवाल सरकार को केंद्र सरकार ने जो अनाज दिया है, वो भी जनता को ठीक से मिल नहीं पा रहा है. पहले वेबसाइट का सर्वर काम नहीं करता था. अब पंजीकरण के हफ्तों बीत जाने के बाद राशन का ई-कूपन जारी नहीं हो रहा. राहुल ने कहा कि बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा की स्वच्छता टीम के कार्यकर्ता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं.