नई दिल्ली: भाजपा नगर निगम के 13 हजार करोड़ देने की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व बदरपुर से विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
नेता प्रतिपक्ष ने दी चेतावनी
रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर चौक पर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली सरकार से नगर निगमों को 13 हजार करोड़ रुपए देने की मांग की गई. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मेयर प्रथम नागरिक होता है, जो कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन केजरीवाल उनसे मुलाकात नहीं कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष के साथ एलजी से मुलाकात कर निवेदन किया कि सरकार नगर निगम के बकाया राशि 13 हजार करोड़ की राशि दें, नहीं तो आंदोलन को और बढ़ाया जाएगा.