नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां कमर कसती हुई नजर आ रही हैं और अपने पक्ष में वोटों की गणित को भी दुरुस्त करने की दिशा में काम कर रही है. बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा लगातार पूर्वांचल मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने का काम कर रही है. साथ ही जिन लोगों का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, उनको मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए मदद भी कर रही है.
इस कड़ी में बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ता ग्रेटर कैलाश विधानसभा में पूर्वांचल मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने पहुंचे. नई दिल्ली जिले के बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष विनोद चौधरी ने बताया कि वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रेटर कैलाश विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में जा रहे हैं और पूर्वांचल से आए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
पूर्वांचली मतदाताओं का सूची में नाम दर्ज
साथ ही जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है. उनको इस बारे में बता रहे हैं फिर उनका मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा रहे हैं. उनका कहना है कि पूर्वांचल से आने वाले लोग मेहनत मजदूरी करते हैं और काम में व्यस्त रहते हैं. अतः हम लोग उनकी मदद कर उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा रहे हैं.
उनका कहना है कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा में पूर्वांचल वोटरों की संख्या 40 परसेंट है. वो आगामी विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगा और बीजेपी का कमल ग्रेटर कैलाश विधानसभा से खिलाएगा.
'उन्होंने राजनीति के तहत किया छठ विवाद'
ग्रेटर कैलाश विधानसभा के कालकाजी में हुए छठ विवाद पर उनका कहना था कि सौरभ भारद्वाज की ओर से एक राजनीति के तहत वो सब किया गया था. क्योंकि वहीं पर हम तब से छठ करवा रहे हैं, जब से सौरभ भारद्वाज राजनीति में भी नहीं थे.
उन्होंने कहा कि मैं खुद पूर्वांचली हूं और 12 साल से इस विधानसभा में काम कर रहा हूं. उनका कहना है कि सौरभ भारद्वाज छठ पूजा की चिंता ना करें. पूर्वांचलियों के लिए हम हैं, हमें नकली पूर्वांचलियों की जरूरत नहीं.
पूर्वांचल मतदाताओं की संख्या अहम
आपको बता दें ग्रेटर कैलाश विधानसभा को एक पॉश इलाका माना जाता है, लेकिन अब पूर्वांचल के नेता भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. उनका दावा है कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा में पूर्वांचल मतदाताओं की संख्या 40% परसेंट तक है. जो चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाती है.
बहरहाल सबके दावे अपनी जगह है, लेकिन आगामी चुनाव में कौन ग्रेटर कैलाश विधानसभा से बाजी मारता है, ये देखने वाली बात होगी. बता दें कि फिलहाल ग्रेटर कैलाश से मौजूदा विधायक आम आदमी पार्टी से सौरव भारद्वाज हैं.