नई दिल्ली: जहां एक ओर किसान अपनी मांगों को लेकर राजधानी की सीमाओं पर डटे हुए हैं और अपने आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं भाजपा किसान कानूनों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए किसान सम्मेलन करती हुई नजर आ रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा नेताओं ने मौजूद लोगों को नए कृषि कानूनों के बारे में विस्तार से बताया और किसान के लिए नए कृषि कानूनों को लाभकारी बताया.
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का किसान सम्मेलन बदरपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता को भी आना था, लेकिन वह किसी कारण से सम्मेलन में नहीं पहुंचे. हालांकि इस दौरान दिल्ली प्रदेश भाजपा के कई नेता मौजूद रहे. नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए नए कृषि कानूनों को विस्तार से बताया और इसको किसानों के लिए हितकारी बताया. वहीं किसान सम्मेलन के आयोजक दक्षिणी दिल्ली जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने बताया कि नया कृषि कानून किसानों के लिए हितकारी है और इसी के लिए हम किसान सम्मेलन कर लोगों को इसके लाभों के बारे में बता रहे हैं.
बदरपुर: किसान सम्मेलन में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष, बताए कृषि कानूनों के लाभ