नई दिल्ली: दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को प्रहलादपुर गांव में किया गया. इस दौरान दक्षिण पूर्वी जिले के डीएम रात्रि प्रवास गांव वालों के बीच पहुंचे. उनके साथ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी भी मौजूद रहे. डीएम और सांसद की उपस्थिति में अधिकारियों ने जनता के समस्याओं को जाना और उनके सवालों का जवाब दिया.
इस मौके पर रमेश बिधूड़ी ने बताया कि दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत अधिकारियों के साथ प्रहलादपुर गाॅंव ता दौरा किया. उन्होंने कहा कि राजधानी में कुल 360 गाॅंव है. इन गावों के लोग राजधानी में राज्य सरकार की अनदेखी के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. 9 वर्षों से केजरीवाल दिल्ली की सत्ता पर काबिज हैं, बावजूद उसके अधिकतर गांवों में गंदे पानी की निकासी नहीं, नाली सीवर ना के बराबर है. अगर किसी गाॅंव में है तो वह जाम पड़ा है.
बिधूड़ी ने कहा कि बुजुर्गों के लिए बैठने के स्थान नहीं, बच्चों के खेलने के लिए क्रीड़ा स्थल नहीं, अधिकतर गाॅंवों की ग्राम पंचायत की जमीने डीडीए ने कब्जे में कर ली है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उपराज्यपाल ने गाॅंवों का दौरा कर खस्ता हाल देखकर ग्रामोदय अभियान शुरू की. जिसके तहत प्रत्येक सप्ताह एक उच्च अधिकारी सभी विभागों सहित रात को किसी भी गाॅंव में प्रवास करेंगे. जिसके बाद गाॅंव वालों की समस्या सुनकर उनका हल करने का खाका तैयार किया जायेगा. इसी कड़ी में आज प्रहलादपुर गाॅंव में चैपाल पर एकत्रित गाॅंव वालों की समस्याओं को सुना गया.
- ये भी पढ़ें: उपराज्यपाल ने दिल्ली के पहले बैंबू थीम पार्क 'बांसेरा' का किया निरीक्षण, खिंचवाई तस्वीरें
बता दें, उपराज्यपाल सक्सेना ने दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की है. उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह दिल्ली के गांव में जाएं और वहां के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानें. उसके बाद उनके क्षेत्र के विकास पर योजना बनाएं.