नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की संगम विहार पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो कि रात में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आऱोपी के पास से 4 औऱ चोरी की बाइक और एक पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
जिले की संगम विहार पुलिस थाने की टीम को विशेष रुप से ऑटो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. जिसको लेकर पुलिस ने दिन औऱ रात की अलग-अलग स्लॉट में एक टीम बनाई.
चोरी की घटनाओं का पता लगाने के लिए अपने कर्मचारियों को अलग-अलग जगह छानबीन करने के लिए लगाया गया और पुलिस कर्मचारियों ने स्थानीय मुखबिरों से जानकारी भी जुटानी शुरु कर दी. जिसके लिए पुलिस ने अपने कर्मचारियों को डीडीए पार्क और संगम विहार इलाके तैनात कर दिया गया. इसी दौरान एक मुखबिर ने पुलिस को इशारा करके एक आरोपी को गिरफ्तार कराने में महत्वूर्ण भूमिका निभाई.
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हासिम अली के रूप में की गई है. हासिम अली अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.आऱोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह वाहनों की चोरी करके हरियाणा में सस्ते दामों में बेच दिया करता था.
आरोपी साउथ दिल्ली के पुष्प विहार का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी से लगातार संगम विहार थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है उम्मीद है कि आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकता है.