नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से 110 पैकेट में 13.5 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी महिला की पहचान बबीता के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बुधवार को बताया कि बदरपुर थाने की पुलिस टीम मथुरा रोड पर मंगलवार को पिकेट ड्यूटी पर तैनात थी. तभी शाम तकरीबन 4:30 बजे पुलिस स्टाफ ने नोटिस किया कि एक थ्री व्हीलर फरीदाबाद के तरफ से आ रहा है.
यह भी पढ़ेंः-नजफगढ़: राहगीर से लूट का आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई रकम बरामद
जब उसको रोक कर कर्फ्यू पास मांगा गया तो वह कोई भी डॉक्यूमेंट देने में असमर्थ रहा. वहीं जब संदिग्ध होने पर महिला पैसेंजर के बैग की तलाशी ली गई तो 110 पैकेट स्मैक बरामद हुआ. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसके पास अपने जीवन यापन के लिए कोई काम नहीं था, जिसके बाद उसने इस काम को शुरू किया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.