नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के दौरान भाजपा नेता की गाड़ी पर हमला करने की खबर सामने आई है. गोविंदपुरी वार्ड के भाजपा नेता मनीष डावर का कहना है कि यह मुझ पर हमला करने की नियत से किया गया है, लेकिन उस समय मैं गाड़ी में नहीं था इसलिए बच गया. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी को नुकसान हुआ है और इस संबंध में उन्होंने गोविंदपुरी थाने में शिकायत दी है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
उन्होंने बताया कि वो गोविंदपुरी इलाके में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और उनकी गाड़ी पर इलेक्शन की रात (रविवार) हमला किया गया है. उनका कहना है कि हमला मुझे चिन्हित कर किया गया है, लेकिन उस समय गाड़ी में नहीं था. हमला राजनीतिक रंजिश के तहत किया गया है.
उन्होंने कहा कि अगर लोगों को लड़ना है तो चुनाव लड़े. मेरी गाड़ी को तोड़ा गया हैं. रविवार के दिन वो बूथ का काम देख रहे थे. चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया और ईवीएम चला गया. उसके बाद मुझे चिह्नित कर मुझ पर हमला करने के नियत से यह कृत्य किया गया है. मैंने इस संबंध में गोविंदपुरी थाने में शिकायत दे दी और मुझे भरोसा है कि पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: MCD Election: BJP कार्यालय में चहलपहल, AAP और कांग्रेस में पसरा सन्नाटा
बता दें, रोहिणी सेक्टर 16 में एक एमसीडी स्कूल के टीचर ने नशे में दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार (Drunk teacher rams two vehicles in Rohini) दी. हालांकि, हादसे के समय गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था. गाड़ी से शराब की बोतल और खाने का कुछ सामान भी बरामद हुआ है.
बताया जा रहा है कि नशे में धुत टीचर की एमसीडी चुनाव में ड्यूटी लगी थी, शिक्षक तीन दिन से एलक्शन ड्यूटी पर था. ड्यूटी से फ्री होते ही शिक्षक ने शराब पी और नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने के दौरान सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप