ETV Bharat / state

आतिशी अपने इलाके में AAP को नहीं जीता सकी, बिधू़ड़ी के इलाके में भी नहीं खिला कमल

दिल्ली में नगर निगम चुनाव का रिजल्ट आ गया है. 15 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी हार गई है और पहली बार आप की धमाकेदार जीत हुई है. रिजल्ट के विश्लेषण में ये सामने आया कि दोनों पार्टियों के कुछ दिगज नेता अपने विधानसभा क्षेत्र में अपनी-अपनी पार्टियों को जीत नहीं दिला सके हैं. इसी कड़ी में आप की आतिशी और बीजेपी के बिधूड़ी भी शामिल हैं. इनके इलाके में इनकी पार्टी चुनाव हार गई है. पढ़िए रिपोर्ट..

s
s
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 7:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिली है, लेकिन उनके कई दिग्गज नेताओं के सीट पर पार्टी को करारी हार मिली है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की बड़ी नेता आतिशी के विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के कालकाजी के तीनो वार्डों में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है. यहां की तीनों सीट भाजपा जीतने में कामयाब रही है.

दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 174 श्रीनिवासपुरी, 175 कालकाजी, 176 गोविंदपुरी के मतों की मतगणना जीबी पंत पॉलिटेक्निक ओखला फेस 3 में हुई. यहां से आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर नहीं आई. आप की बड़ी नेता आतिशी के इस विधानसभा क्षेत्र के तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई. कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 174 श्रीनिवासपुरी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार इंदु को 1703 वोटों से हराया.

यहां पर भाजपा उम्मीदवार राजपाल सिंह को 12394 वोट मिला, जबकि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी इंदु को 10691 वोट मिला. वहीं, 175 कालकाजी वार्ड से भाजपा उम्मीदवार और दिल्ली प्रदेश भाजपा के महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा को 1212 वोटों से हराया. यहां भाजपा प्रत्याशी योगिता सिंह को 7792 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शिवानी चौहान को 6580 वोट मिला है.

इसके अलावा 176 गोविंदपुरी वार्ड से भाजपा उम्मीदवार चंद्रप्रकाश ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार को 2774 वोट से हराया है. यहां पर भाजपा उम्मीदवार चंद्र प्रकाश को 18929 वोट मिला, जबकि आम आदमी पार्टी के विजय कुमार को 16155 वोट मिला है. दिल्ली प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष व कालकाजी वार्ड से विजई उम्मीदवार योगिता सिंह ने बताया कि यह भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत है, मोदी जी के नीतियों की जीत है.

आतिशी की सीट पर आप की करारी हार मोदी का चला जादू

ये भी पढ़ें: देश की 8वीं राष्ट्रीय पार्टी बनी AAP, केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं और देशवासियों को दी बधाई

कई सीटों पर बीजेपी की करारी हार

वहीं, इस चुनाव परिणाम ने कई जगह चौंकाने वाले परिणाम दिए. कई दिग्गज नेताओं के क्षेत्र में उनकी पार्टी का सुफड़ा साफ हुआ है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के बदरपुर में बीजेपी का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. यहां की 5 वार्डों में से 4 पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है.

दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के 5 वार्डों की मतगणना दिल्ली के मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महारानी बाग में बुधवार को हुई. बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 180 बदरपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी की मंजू देवी ने भाजपा की बिना को 6905 वोटों से हराया. यहां आम आदमी पार्टी की मंजू देवी को 16674 वोट मिला है. जबकि भाजपा को 9769 वोट मिला हैं,

181 मोलरबंद वार्ड पर आम आदमी पार्टी ने महज 127 वोटों से जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी के हेमचंद गोयल ने भाजपा के गगन कसाना को 127 वोटों से हराया है. यहां आम आदमी पार्टी को 13206 वोट मिला है, जबकि भाजपा को 13079 वोट मिला है.

182 मीठापुर वार्ड से भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीती है यहां से भाजपा की गुड्डी देवी ने आम आदमी पार्टी की रीता को 2305 वोटों से हराया है. यहां भाजपा को 11521 वोट मिला है, जबकि आम आदमी पार्टी को 9216 वोट मिला है.

183 हरी नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी चुनाव जीती है. भाजपा तीसरे नंबर पर रही है. आम आदमी को यहां पर कड़ी टक्कर निर्दलीय उम्मीदवार मोहित चौकन ने दिया है. यह सीट आम आदमी पार्टी ने महज 465 वोट से जीता हैं. यहां पर आम आदमी पार्टी के निखिल चपराना को 10634 वोट मिला है, जबकि आम आदमी पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले मोहित चौकन को 10169 वोट मिला है. यहां भाजपा के मिथिलेश सिंह तीसरे नंबर पर रहे हैं.

वहीं, 184 जैतपुर वार्ड आम आदमी पार्टी ने जीता है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हेमा ने भाजपा उम्मीदवार रचना मिश्रा को 3345 वोट से हराया है. यहां आम आदमी पार्टी को 14080 वोट और भाजपा को 10735 वोट मिला है.

बता दें, बदरपुर से भाजपा के रामवीर सिंह बिधूरी विधायक हैं जो दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. वे अपने विधानसभा में पार्टी को महज एक सीट जीता पाए हैं. यहां पर पार्टी को 4 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. यहां पर भाजपा द्वारा प्रचार प्रसार जोर शोर से किया गया था. बदरपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की सभा हुई थी और उन्होंने भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील जनता से की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिली है, लेकिन उनके कई दिग्गज नेताओं के सीट पर पार्टी को करारी हार मिली है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की बड़ी नेता आतिशी के विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के कालकाजी के तीनो वार्डों में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है. यहां की तीनों सीट भाजपा जीतने में कामयाब रही है.

दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 174 श्रीनिवासपुरी, 175 कालकाजी, 176 गोविंदपुरी के मतों की मतगणना जीबी पंत पॉलिटेक्निक ओखला फेस 3 में हुई. यहां से आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर नहीं आई. आप की बड़ी नेता आतिशी के इस विधानसभा क्षेत्र के तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई. कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 174 श्रीनिवासपुरी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार इंदु को 1703 वोटों से हराया.

यहां पर भाजपा उम्मीदवार राजपाल सिंह को 12394 वोट मिला, जबकि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी इंदु को 10691 वोट मिला. वहीं, 175 कालकाजी वार्ड से भाजपा उम्मीदवार और दिल्ली प्रदेश भाजपा के महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा को 1212 वोटों से हराया. यहां भाजपा प्रत्याशी योगिता सिंह को 7792 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शिवानी चौहान को 6580 वोट मिला है.

इसके अलावा 176 गोविंदपुरी वार्ड से भाजपा उम्मीदवार चंद्रप्रकाश ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार को 2774 वोट से हराया है. यहां पर भाजपा उम्मीदवार चंद्र प्रकाश को 18929 वोट मिला, जबकि आम आदमी पार्टी के विजय कुमार को 16155 वोट मिला है. दिल्ली प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष व कालकाजी वार्ड से विजई उम्मीदवार योगिता सिंह ने बताया कि यह भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत है, मोदी जी के नीतियों की जीत है.

आतिशी की सीट पर आप की करारी हार मोदी का चला जादू

ये भी पढ़ें: देश की 8वीं राष्ट्रीय पार्टी बनी AAP, केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं और देशवासियों को दी बधाई

कई सीटों पर बीजेपी की करारी हार

वहीं, इस चुनाव परिणाम ने कई जगह चौंकाने वाले परिणाम दिए. कई दिग्गज नेताओं के क्षेत्र में उनकी पार्टी का सुफड़ा साफ हुआ है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के बदरपुर में बीजेपी का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. यहां की 5 वार्डों में से 4 पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है.

दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के 5 वार्डों की मतगणना दिल्ली के मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महारानी बाग में बुधवार को हुई. बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 180 बदरपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी की मंजू देवी ने भाजपा की बिना को 6905 वोटों से हराया. यहां आम आदमी पार्टी की मंजू देवी को 16674 वोट मिला है. जबकि भाजपा को 9769 वोट मिला हैं,

181 मोलरबंद वार्ड पर आम आदमी पार्टी ने महज 127 वोटों से जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी के हेमचंद गोयल ने भाजपा के गगन कसाना को 127 वोटों से हराया है. यहां आम आदमी पार्टी को 13206 वोट मिला है, जबकि भाजपा को 13079 वोट मिला है.

182 मीठापुर वार्ड से भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीती है यहां से भाजपा की गुड्डी देवी ने आम आदमी पार्टी की रीता को 2305 वोटों से हराया है. यहां भाजपा को 11521 वोट मिला है, जबकि आम आदमी पार्टी को 9216 वोट मिला है.

183 हरी नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी चुनाव जीती है. भाजपा तीसरे नंबर पर रही है. आम आदमी को यहां पर कड़ी टक्कर निर्दलीय उम्मीदवार मोहित चौकन ने दिया है. यह सीट आम आदमी पार्टी ने महज 465 वोट से जीता हैं. यहां पर आम आदमी पार्टी के निखिल चपराना को 10634 वोट मिला है, जबकि आम आदमी पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले मोहित चौकन को 10169 वोट मिला है. यहां भाजपा के मिथिलेश सिंह तीसरे नंबर पर रहे हैं.

वहीं, 184 जैतपुर वार्ड आम आदमी पार्टी ने जीता है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हेमा ने भाजपा उम्मीदवार रचना मिश्रा को 3345 वोट से हराया है. यहां आम आदमी पार्टी को 14080 वोट और भाजपा को 10735 वोट मिला है.

बता दें, बदरपुर से भाजपा के रामवीर सिंह बिधूरी विधायक हैं जो दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. वे अपने विधानसभा में पार्टी को महज एक सीट जीता पाए हैं. यहां पर पार्टी को 4 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. यहां पर भाजपा द्वारा प्रचार प्रसार जोर शोर से किया गया था. बदरपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की सभा हुई थी और उन्होंने भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील जनता से की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.