ETV Bharat / state

फरवरी के अंत तक पूरा हो जाएगा आश्रम फ्लाईओवर विस्तार का कार्य, मिलेगी जाम से मुक्ति - आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर

आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण का कार्य फरवरी के अंत तक पूरा हो जाएगा. इस 6 लेन की परियोजना की कुल लागत 128.25 करोड़ रुपए हैं. इस फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.

आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण
आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 1:01 AM IST

नई दिल्ली: आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य इस महीने के आखिरी तक संपन्न हो जाएगा. गुरुवार को उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका ऑन-साइट निरीक्षण कर निर्माण कार्यों के प्रगति की जांच की और इंजीनियरों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. सिसोदिया ने कहा कि इतनी व्यस्त सड़क के बीचों-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था, लेकिन हमारे पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स ने इसे संभव कर दिखाया. आश्रम फ्लाईओवर विस्तार का निर्माण कार्य इस माह पूरा कर जनता को समर्पित करेंगे. इस फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.

इंजीनियरों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को निरीक्षण के दौरान बताया कि इस रोड पर वाहनों का लोड बहुत ज्यादा है, जिस कारण उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. फ्लाईओवर के सभी पिलर खड़े किए जा चुके हैं और अब यहां उन पर सभी 146 गर्डर भी डाले जा चुके हैं. साथ ही नए और पुराने फ्लाईओवर को कनेक्ट करने का काम भी लगभग पूरा हो चूका है. फ्लाईओवर का 95% से ज्यादा काम पूरा हो चूका है और अभी इस पर कारपेटिंग का कार्य जारी है. जो जल्द पूरा हो जाएगा. इसके बाद फ्लाईओवर को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जायेगा. इंजीनियरों ने बताया कि फ्लाईओवर के साथ-साथ उसके नीचे की सड़क की रिकारपेटिंग और उसके सौन्दर्यकरण का काम किया जायेगा. साथ ही फुटपाथ को भी रिपेयर किया जाएगा.

सिसोदिया ने कहा कि आश्रम के इस पूरे रोड स्ट्रेच पर ट्रैफिक की काफी समस्या होती है. ऐसे में इस फ्लाईओवर विस्तार के पूरा हो जाने के बाद यहां से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी. इस रोड पर भारी ट्रैफिक होने और ट्रैफिक रोकने की इजाजत न होने के बावजूद रोड के बीचों-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था. यह बेहद मुश्किल भरा काम था, लेकिन हमारे इंजीनियरों ने संभव कर दिखाया. इसी महीने निर्माण कार्य पूरा होने के बाद हम जनता को यह फ्लाईओवर समर्पित कर देंगे.

आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण
आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण

इसे भी पढ़ें: Film Faraaz: दिल्ली हाईकोर्ट ने हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार

इस परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाईओवर विस्तार का निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था, लेकिन उसके बाद कोरोना व लॉकडाउन तथा प्रदूषण के दौरान निर्माण गतिविधियों के बंद रहने के कारण लम्बे समय तक फ्लाईओवर के विस्तार का कार्य रुका रहा. गौरतलब है कि फ्लाईओवर विस्तार का कार्य पूरा होने के बाद इससे आश्रम चौराहे और आसपास के इलाके में ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी. इस फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.

बता दें, वर्तमान में नोएडा व गाजियाबाद से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों को डीएनडी लूप से आश्रम चौराहे तक जाने के लिए जाम से जूझना पड़ता है, लेकिन फ्लाईओवर के पूरा होने के बाद लोगों को इस जाम से मुक्ति मिलेगी. अभी वाहनों को किलोकरी से सडक़ पार करने के लिए काफी लम्बा रूट लेना होता है, लेकिन फ्लाईओवर के बनने के बाद किलोकरी से रिंग रोड पर केवल डेढ़ सौ मीटर चलने के बाद यू-टर्न लेकर वाहन चालक सडक़ पार कर सकेंगे और महारानी बाग या दक्षिणी दिल्ली की ओर जा सकेंगे.

इसी तरह महारानी बाग से सराय काले खां, नोएडा,आईटीओ और गाजियाबाद जाने वाले वाहनों को लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यहां पैदल यात्रियों के लिए सब-वे का निर्माण भी किया जा रहा है. इस परियोजना की कुल लागत 128.25 करोड़ रुपए हैं और यह 6 लेन का है. फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1425 मीटर हैं.

इसे भी पढ़ें: किसानों की समस्याओं का निस्तारण करेगी भारतीय किसान यूनियन अंबावता, 7 फरवरी को महापंचायत

नई दिल्ली: आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य इस महीने के आखिरी तक संपन्न हो जाएगा. गुरुवार को उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका ऑन-साइट निरीक्षण कर निर्माण कार्यों के प्रगति की जांच की और इंजीनियरों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. सिसोदिया ने कहा कि इतनी व्यस्त सड़क के बीचों-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था, लेकिन हमारे पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स ने इसे संभव कर दिखाया. आश्रम फ्लाईओवर विस्तार का निर्माण कार्य इस माह पूरा कर जनता को समर्पित करेंगे. इस फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.

इंजीनियरों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को निरीक्षण के दौरान बताया कि इस रोड पर वाहनों का लोड बहुत ज्यादा है, जिस कारण उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. फ्लाईओवर के सभी पिलर खड़े किए जा चुके हैं और अब यहां उन पर सभी 146 गर्डर भी डाले जा चुके हैं. साथ ही नए और पुराने फ्लाईओवर को कनेक्ट करने का काम भी लगभग पूरा हो चूका है. फ्लाईओवर का 95% से ज्यादा काम पूरा हो चूका है और अभी इस पर कारपेटिंग का कार्य जारी है. जो जल्द पूरा हो जाएगा. इसके बाद फ्लाईओवर को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जायेगा. इंजीनियरों ने बताया कि फ्लाईओवर के साथ-साथ उसके नीचे की सड़क की रिकारपेटिंग और उसके सौन्दर्यकरण का काम किया जायेगा. साथ ही फुटपाथ को भी रिपेयर किया जाएगा.

सिसोदिया ने कहा कि आश्रम के इस पूरे रोड स्ट्रेच पर ट्रैफिक की काफी समस्या होती है. ऐसे में इस फ्लाईओवर विस्तार के पूरा हो जाने के बाद यहां से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी. इस रोड पर भारी ट्रैफिक होने और ट्रैफिक रोकने की इजाजत न होने के बावजूद रोड के बीचों-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था. यह बेहद मुश्किल भरा काम था, लेकिन हमारे इंजीनियरों ने संभव कर दिखाया. इसी महीने निर्माण कार्य पूरा होने के बाद हम जनता को यह फ्लाईओवर समर्पित कर देंगे.

आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण
आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण

इसे भी पढ़ें: Film Faraaz: दिल्ली हाईकोर्ट ने हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार

इस परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाईओवर विस्तार का निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था, लेकिन उसके बाद कोरोना व लॉकडाउन तथा प्रदूषण के दौरान निर्माण गतिविधियों के बंद रहने के कारण लम्बे समय तक फ्लाईओवर के विस्तार का कार्य रुका रहा. गौरतलब है कि फ्लाईओवर विस्तार का कार्य पूरा होने के बाद इससे आश्रम चौराहे और आसपास के इलाके में ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी. इस फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.

बता दें, वर्तमान में नोएडा व गाजियाबाद से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों को डीएनडी लूप से आश्रम चौराहे तक जाने के लिए जाम से जूझना पड़ता है, लेकिन फ्लाईओवर के पूरा होने के बाद लोगों को इस जाम से मुक्ति मिलेगी. अभी वाहनों को किलोकरी से सडक़ पार करने के लिए काफी लम्बा रूट लेना होता है, लेकिन फ्लाईओवर के बनने के बाद किलोकरी से रिंग रोड पर केवल डेढ़ सौ मीटर चलने के बाद यू-टर्न लेकर वाहन चालक सडक़ पार कर सकेंगे और महारानी बाग या दक्षिणी दिल्ली की ओर जा सकेंगे.

इसी तरह महारानी बाग से सराय काले खां, नोएडा,आईटीओ और गाजियाबाद जाने वाले वाहनों को लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यहां पैदल यात्रियों के लिए सब-वे का निर्माण भी किया जा रहा है. इस परियोजना की कुल लागत 128.25 करोड़ रुपए हैं और यह 6 लेन का है. फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1425 मीटर हैं.

इसे भी पढ़ें: किसानों की समस्याओं का निस्तारण करेगी भारतीय किसान यूनियन अंबावता, 7 फरवरी को महापंचायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.