ETV Bharat / state

ग्रेनो प्राधिकरण में सफाई कर्मियों की होगी एरियावार तैनाती, जवाबदेही होगी तय - delhi ncr news

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कि एसीईओ मेघा रूपम ने शनिवार को शहर में साफ सफाई का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शहर की सफाई सुबह और जल्दी करने तथा सफाई कर्मियों को एरियावार तैनाती करने के निर्देश दिए.

Etv Bharatk
Etv Bharatk
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण की नवनियुक्त एसीईओ मेघा रूपम ने शहर की सफाई सुबह और जल्दी करने तथा सफाई कर्मियों को एरियावार तैनाती करने के निर्देश दिए हैं, जिससे सफाई अच्छी हो सके और समय पर हो सके. एरिया विभाजित हो जाने से सफाई कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी. दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने शहर के बाजारों को चमकाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में एसीईओ मेघा रूपम शनिवार को ग्रेटर नोएडा के प्रमुख बाजार जगत फार्म पहुंची. जहां उन्होंने मार्केट की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई व्यवस्था दोस्त से मिलने पर नाराजगी जाहिर की.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम चला रखी है. उसी के द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि सफाई में शहर अव्वल स्थान प्राप्त कर सके. इसके साथ ही यहां पर रहने वाले लोगों से भी सफाई में सहयोग करने की अपील की गई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण के अधिकारी समय-समय पर सेक्टरों व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर सफाई व्यवस्था का लेने के निर्देश दिए हैं.

एसीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई सुबह और जल्दी होनी चाहिए. ट्रैफिक के लिहाज से पिक ऑवर शुरू होने से पहले सड़कों को साफ कर दिया जाए. पिक ऑवर में सफाई होने से ट्रैफिक की आवाजाही बाधित होती है. इस दौरान एसीईओ ने कहा कि हर सफाई कर्मी का एरिया तय होना चाहिए. अगर किसी जगह सफाई नहीं हुई है तो सफाई कर्मी की जवाबदेही तय की जा सकेगी. वर्तमान समय में ग्रेटर नोएडा में लगभग 13 सफाई कर्मी कार्यरत हैं. इस निरीक्षण के दौरान एचडी रजनीकांत, सीनियर मैनेजर उत्सव निरंजन, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल व मनोज चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें: Bail plea of Satyendar Jain: सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर 27 फरवरी को सुनवाई, ED पेश करेगी अंतिम दलीलें

एसीईओ ने उद्योग व लॉ विभाग के कार्यों की समीक्षा की: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेघा रूपम ने शनिवार को उद्योग विभाग व विधि विभाग के कार्यों की समीक्षा की और उद्योग विभाग की मौजूदा स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त की. मेघा रूपम ने एसीईओ अमनदीप डुली की मौजूदगी में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन और फंक्शनल इकाइयों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. इससे पहले विधि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न अदालतों में लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की जिला अदालत उपभोक्ता आयोग हाई कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट में लंबित प्रकरणों की अच्छे से पैरवी करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया रविवार को जाएंगे सीबीआई दफ्तर, केजरीवाल ने गिरफ्तारी की जताई आशंका

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण की नवनियुक्त एसीईओ मेघा रूपम ने शहर की सफाई सुबह और जल्दी करने तथा सफाई कर्मियों को एरियावार तैनाती करने के निर्देश दिए हैं, जिससे सफाई अच्छी हो सके और समय पर हो सके. एरिया विभाजित हो जाने से सफाई कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी. दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने शहर के बाजारों को चमकाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में एसीईओ मेघा रूपम शनिवार को ग्रेटर नोएडा के प्रमुख बाजार जगत फार्म पहुंची. जहां उन्होंने मार्केट की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई व्यवस्था दोस्त से मिलने पर नाराजगी जाहिर की.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम चला रखी है. उसी के द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि सफाई में शहर अव्वल स्थान प्राप्त कर सके. इसके साथ ही यहां पर रहने वाले लोगों से भी सफाई में सहयोग करने की अपील की गई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण के अधिकारी समय-समय पर सेक्टरों व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर सफाई व्यवस्था का लेने के निर्देश दिए हैं.

एसीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई सुबह और जल्दी होनी चाहिए. ट्रैफिक के लिहाज से पिक ऑवर शुरू होने से पहले सड़कों को साफ कर दिया जाए. पिक ऑवर में सफाई होने से ट्रैफिक की आवाजाही बाधित होती है. इस दौरान एसीईओ ने कहा कि हर सफाई कर्मी का एरिया तय होना चाहिए. अगर किसी जगह सफाई नहीं हुई है तो सफाई कर्मी की जवाबदेही तय की जा सकेगी. वर्तमान समय में ग्रेटर नोएडा में लगभग 13 सफाई कर्मी कार्यरत हैं. इस निरीक्षण के दौरान एचडी रजनीकांत, सीनियर मैनेजर उत्सव निरंजन, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल व मनोज चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें: Bail plea of Satyendar Jain: सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर 27 फरवरी को सुनवाई, ED पेश करेगी अंतिम दलीलें

एसीईओ ने उद्योग व लॉ विभाग के कार्यों की समीक्षा की: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेघा रूपम ने शनिवार को उद्योग विभाग व विधि विभाग के कार्यों की समीक्षा की और उद्योग विभाग की मौजूदा स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त की. मेघा रूपम ने एसीईओ अमनदीप डुली की मौजूदगी में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन और फंक्शनल इकाइयों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. इससे पहले विधि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न अदालतों में लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की जिला अदालत उपभोक्ता आयोग हाई कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट में लंबित प्रकरणों की अच्छे से पैरवी करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया रविवार को जाएंगे सीबीआई दफ्तर, केजरीवाल ने गिरफ्तारी की जताई आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.