नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्रेटर नोएडा की अंजलि सिन्हा ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. सीबीएसई ने 3 से 11 अक्टूबर तक पूरे देश में हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत’ का आयोजन किया था. इस प्रतियोगिता में 7.65 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था.
ये भी पढ़ें :-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट की बालकनी में जलाए दीपक से लगी आग, समय रहते पाया आग पर काबू
पांच छात्र-छात्राओं को घोषित किया गया विजेता : हिंदी निबंध प्रतियोगिता में जीती हुई ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ अंजलि काफी खुश नजर आ रही है उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल की दसवीं की छात्रा अंजलि सिन्हा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड ने देश के सभी स्कूलों में 3 से 10 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर की निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया था, इसका मुख्य विषय भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत था. हिंदी में आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में 5 छात्रों को विजेता घोषित किया गया. जिसमें दिल्ली एनसीआर से उसका नाम तीसरे स्थान पर था. अंजलि ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल को देते हुए बताया कि उसका सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर और आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करने का है.
परिवार और स्कूल के अध्यापक बहुत खुश : अंजलि की इस उपलब्धि से उसका परिवार और स्कूल के अध्यापक बहुत खुश हैं .अंजलि के परिजनों ने कहा कि यह उनके लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. उन्हें उम्मीद है कि अंजलि की इस उपलब्धि से अन्य छात्र भी प्रेरणा लेंगे. जहां तक अंजलि के सपनों को पूरा करने की बात है उसमें हम उसकी हर तरह से मदद करेंगे. निबंध प्रतियोगिता में विजेता होने पर अंजलि के स्कूल प्रबंधन ने भी अंजलि को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा है कि यह स्कूल के लिए बड़े गौरव की बात है. अन्य बच्चों को भी अंजलि से सीख लेकर भविष्य में ऐसी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और विजयी होकर अपना व स्कूल का नाम रोशन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली में प्रदूषण के कहर के बीच स्कूल बंद करने पर अभिभावक और एक्सपर्ट सहमत