नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रहलादपुर थाने की पुलिस टीम ने एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. जो ऑफिस का 8 लाख रुपया लेकर फरार हो गया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 7.76 लाख रुपये बरामद किए हैं. वहीं गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनी कुमार के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 18 अगस्त को शिकायतकर्ता ने पुल प्रहलादपुर थाने में शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे कंप्यूटर नेटवर्किंग संबंधित काम करते हैं और उनके ऑफिस से ₹8 लाख रुपये गायब हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पूछताछ में किया खुलासा
पुलिस टीम ने तुरंत सीसीटीवी देखना शुरू किया. साथ ही गुप्त सूचना के आधार पर ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी को पकड़ा. जिसकी पहचान सनी कुमार के रूप में हुई और पुलिस पूछताछ में उसने अपने गलती को माना. वहीं पुलिस ने उसके पास से 7.76 लाख कैश बरामद कर लिया है.
वहीं गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनी कुमार के रूप में हुई है. वह नाइंथ क्लास तक पढ़ा है और वह ऑफिस में केयरटेकर के रूप में काम करता था. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.