नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने एक नाबालिग के साथ ही उसकी दादी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक लाख 5 हजार रुपये नगद और आईडी प्रूफ भी बरामद हुआ है.
27 जुलाई को दर्ज हुई शिकायत
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 27 जुलाई को जतिन गुप्ता नाम के शिकायतकर्ता ने अंबेडकर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि जब उसने अपनी कार को बड़ी मस्जिद मदनगीर के पास खड़ा किया था और कुछ समय बाद वापस आए तो देखा कि उनके कार में रखा 1 लाख 20 हजार रुपये से भरा बैग चोरी हो गया. इस मामले में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई थी.
पैसो से बरा बैग हुआ बरामद
मामले की गंभीरता को देखते हुए हेड कांस्टेबल उदय चंद और महिला कॉन्स्टेबल पूजा ने पेट्रोलिंग के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 12 साल के आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने अपनी मां गीता और दादी के निर्देश पर ही कार से पैसे से भरा बैग चुरा लिया था और नाबालिग की निशानदेही पर ही एएसआई प्रकाश चंद ने आरोपी नाबालिग की दादी को भी गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग के दादी के पास से 1 लाख 5 हजार रुपये से भरा बैग बरामद कर लिया है.
फिलहाल अंबेडकर नगर थाने की पुलिस लगातार कोशिश कर रही है कि फरार गीता को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाए और नाबालिग सहित उसकी दादी मां को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.