नई दिल्ली: चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ हर्षोल्लास के साथ देशभर में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के पूर्वांचल बहुल बदरपुर के हरी नगर में चैती छठ को लेकर तैयारियां की गई है. यहां पर छठ घाट बनाए गए हैं. सोमवार शाम छठ व्रती डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे.
चैती छठ की सभी तैयारियां पूरी: दरअसल, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोग रहते हैं. ऐसे में छठ घाट के तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे स्थानीय निगम पार्षद निखिल चपराना ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई है. छठ घाट में पानी की व्यवस्था कराई गई है. साथ ही आसपास साफ-सफाई की गई हैं. छठी मैया के भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि अच्छे से वो पूजा अर्चना कर सकें.
ये भी पढ़ें: Chaiti Chhath Puja 2023 : नहाय खाय के साथ महापर्व की शुरुआत, पटना में 76 घाटों पर श्रद्धालु दे सकेंगे अर्घ्य
छठ महापर्व को लेकर तैयारी पूरी: निखिल चपराना कहना है कि वह कई सालों से छठ पर्व की तैयारियां कराते आ रहे हैं. इसी कड़ी में इस वर्ष भी छठ को लेकर पूरी तैयारियां की गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर बड़ी संख्या में छठवर्ती छठ करने के लिए आते हैं. सालों से यहां छठ महापर्व का आयोजन होता आ रहा है. ज्ञात हो कि चैती छठ का पहला अर्घ डूबते हुए भगवान भास्कर को आज यानि सोमवार शाम को दिया जाएगा. वहीं मंगलवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व का समापन होगा. बता दें छठ का पर्व नहाए खाए के साथ शुरू होता है और यह 4 दिनों तक चलता है.
ये भी पढ़ें: Chaiti Chhath Puja 2023: आज चैती छठ का तीसरा दिन, शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य