ETV Bharat / state

गोविंदपुरी में हत्या की सुलझी गुत्थी, पत्नी से अफेयर के शक में आरोपी ने सुआ घोंपकर की थी हत्या - दिल्ली में हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

गोविंदपुरी इलाके में बीते दिन हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल, पत्नी से अफेयर के शक में आरोपी ने शख्स की सुआ घोंपकर हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने उसे नवजीवन कैंप के झुग्गियों से गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 5, 2023, 12:13 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले के गोविंदपुरी इलाके में गुरुवार सुबह हुए एक शख्स की हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सोनू उर्फ धार उर्फ अनिल (33 साल) के रूप में हुई है. जांच में सामने आया है कि पत्नी से अफेयर के शक में आरोपी ने मृतक वीरू को मौत के गाट उतार दिया था.

ड्यूटी पर जाते वक्त आरोपी ने की थी वीरू की हत्या : बता दें कि जब मृतक ड्यूटी पर जा रहा था, तभी आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मृतक के ऊपर आरोपी ने बर्फ फोड़ने वाले सुआ से हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. मृतक की पहचान वीरेंद्र उर्फ वीरू (35 साल) के तौर पर हुई है. मृतक अपने घर में इकलौता कमाने वाला था. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पत्नी से अफेयर के शक में वारदात को अंजाम: अनिल को वीरेंद्र और अपनी पत्नी के बीच अफेयर का शक था, क्योंकि दोनों की जॉब एक ही स्कूल में थी. इसी को लेकर सोनू ने वीरू की हत्या कर दी. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, वीरेंद्र उर्फ वीरू परिवार के साथ गोविंदपुरी के भूमिहीन कैंप में रहता था. फैमिली में पत्नी, दो बेटा और एक बेटी है.

ये भी पढ़ेंः Death Mystery: गाजियाबाद में तीन साल बाद सुलझी हत्या की एक गुत्थी, मृतक व्यक्ति मिला जिंदा

पूछताछ से आरोपी तक पहुंची पुलिस: पूछताछ में आरोपी सोनू उर्फ धार उर्फ अनिल की जानकारी मिली जिसके बाद उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई और नवजीवन कैंप के झुग्गियों से उसको गिरफ्तार किया गया. बहरहाल बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स में शिफ्ट किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी और मृतक के बीच अफेयर होने का शक था, इसलिए उसने उस हत्या कांड को अंजाम दे डाला.

ये भी पढ़ें: Incident Like Kanjhawala: टक्कर से बाद बाइक सवार को कार की छत पर 3KM घूमाया, देखें वीडियो

नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले के गोविंदपुरी इलाके में गुरुवार सुबह हुए एक शख्स की हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सोनू उर्फ धार उर्फ अनिल (33 साल) के रूप में हुई है. जांच में सामने आया है कि पत्नी से अफेयर के शक में आरोपी ने मृतक वीरू को मौत के गाट उतार दिया था.

ड्यूटी पर जाते वक्त आरोपी ने की थी वीरू की हत्या : बता दें कि जब मृतक ड्यूटी पर जा रहा था, तभी आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मृतक के ऊपर आरोपी ने बर्फ फोड़ने वाले सुआ से हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. मृतक की पहचान वीरेंद्र उर्फ वीरू (35 साल) के तौर पर हुई है. मृतक अपने घर में इकलौता कमाने वाला था. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पत्नी से अफेयर के शक में वारदात को अंजाम: अनिल को वीरेंद्र और अपनी पत्नी के बीच अफेयर का शक था, क्योंकि दोनों की जॉब एक ही स्कूल में थी. इसी को लेकर सोनू ने वीरू की हत्या कर दी. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, वीरेंद्र उर्फ वीरू परिवार के साथ गोविंदपुरी के भूमिहीन कैंप में रहता था. फैमिली में पत्नी, दो बेटा और एक बेटी है.

ये भी पढ़ेंः Death Mystery: गाजियाबाद में तीन साल बाद सुलझी हत्या की एक गुत्थी, मृतक व्यक्ति मिला जिंदा

पूछताछ से आरोपी तक पहुंची पुलिस: पूछताछ में आरोपी सोनू उर्फ धार उर्फ अनिल की जानकारी मिली जिसके बाद उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई और नवजीवन कैंप के झुग्गियों से उसको गिरफ्तार किया गया. बहरहाल बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स में शिफ्ट किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी और मृतक के बीच अफेयर होने का शक था, इसलिए उसने उस हत्या कांड को अंजाम दे डाला.

ये भी पढ़ें: Incident Like Kanjhawala: टक्कर से बाद बाइक सवार को कार की छत पर 3KM घूमाया, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.