ETV Bharat / state

ढाई हजार रुपये के लिए चाकू से गोदकर हत्या करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार - दिल्ली में चाकूबाजी

दिल्ली में चाकू घोंपकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मात्र ढाई हजार रुपये देने के सिलसिले में युवक की हत्या कर दी थी.

Accused of stabbing and murdering
Accused of stabbing and murdering
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने 2,500 रुपए वापस न लौटाने के विवाद में चाकू घोंपकर हत्या के मामले में आरोपी को बिहार के नवादा जिले से गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान तेहखंड गांव के अली हसन (26) और आरोपी की पहचान सरफराज आलम उर्फ राजू के रूप में हुई है.

दक्षिणी पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि, 15 जून को एक व्यक्ति को चाकू गोदने के बाद उसे ईएसआइसी अस्पताल में भर्ती करने की सूचना मिली थी. इसपर अस्पताल में पहुंची पुलिस को पीड़ित अचेत अवस्था में मिला. इसके बाद पीड़ित के भाई अब्दुल ने बताया कि उसके मित्र मुकेश ने अली हसन को घायल अवस्था में देखा था, जिसके बाद वह अपने भाई को अस्पताल ले आया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

जांच के दौरान, मामले के प्रत्यक्षदर्शी और अब्दुल के दोस्त मुकेश ने बताया कि 15 जून को शाम करीब चार बजे अली हसन उससे गोला कुआं के पास मिला था. अली हसन ने उसे बताया था कि उसने आरोपी को 2500 रुपए उधार दिए थे. इसके बाद उसने मुकेश को पैसे वापस लेने के लिए साथ चलने को कहा. जब दोनों सरफराज से मिले तो उनमें बहस हो गई, जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई. इसके बाद सरफराज ने अली हसन के बाएं कंधे के पास नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: 23 साल से फरार चल रहे गैंगस्टर को पुलिस ने दबोचा

सूचना मिलने के बाद पुलिस सरफराज को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचीस लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था. वहीं इलाज के दौरान स्थिति गंभीर होने पर पीड़ित को ईएसआइसी अस्पताल के चिकित्सकों ने सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने के एसएसओ सुखबीर सिंह मलिक की देखरेख में इंस्पेक्टर अशोक, एसआई विवेक व अन्य की एक टीम बनाई गई. टीम को वारदात से संबंधित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और तकनीकी टीम की मदद से आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूला.

यह भी पढ़ें-तेज रफ्तार कार ने रिक्शा चालक को मारी टक्कर, दुर्घटना का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने 2,500 रुपए वापस न लौटाने के विवाद में चाकू घोंपकर हत्या के मामले में आरोपी को बिहार के नवादा जिले से गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान तेहखंड गांव के अली हसन (26) और आरोपी की पहचान सरफराज आलम उर्फ राजू के रूप में हुई है.

दक्षिणी पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि, 15 जून को एक व्यक्ति को चाकू गोदने के बाद उसे ईएसआइसी अस्पताल में भर्ती करने की सूचना मिली थी. इसपर अस्पताल में पहुंची पुलिस को पीड़ित अचेत अवस्था में मिला. इसके बाद पीड़ित के भाई अब्दुल ने बताया कि उसके मित्र मुकेश ने अली हसन को घायल अवस्था में देखा था, जिसके बाद वह अपने भाई को अस्पताल ले आया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

जांच के दौरान, मामले के प्रत्यक्षदर्शी और अब्दुल के दोस्त मुकेश ने बताया कि 15 जून को शाम करीब चार बजे अली हसन उससे गोला कुआं के पास मिला था. अली हसन ने उसे बताया था कि उसने आरोपी को 2500 रुपए उधार दिए थे. इसके बाद उसने मुकेश को पैसे वापस लेने के लिए साथ चलने को कहा. जब दोनों सरफराज से मिले तो उनमें बहस हो गई, जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई. इसके बाद सरफराज ने अली हसन के बाएं कंधे के पास नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: 23 साल से फरार चल रहे गैंगस्टर को पुलिस ने दबोचा

सूचना मिलने के बाद पुलिस सरफराज को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचीस लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था. वहीं इलाज के दौरान स्थिति गंभीर होने पर पीड़ित को ईएसआइसी अस्पताल के चिकित्सकों ने सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने के एसएसओ सुखबीर सिंह मलिक की देखरेख में इंस्पेक्टर अशोक, एसआई विवेक व अन्य की एक टीम बनाई गई. टीम को वारदात से संबंधित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और तकनीकी टीम की मदद से आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूला.

यह भी पढ़ें-तेज रफ्तार कार ने रिक्शा चालक को मारी टक्कर, दुर्घटना का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.