नई दिल्ली: नवरात्रि के पावन पर्व पर मां कालका के चौथे दिन का आरती दर्शन. नवरात्रि के चौथे दिन (Sharadiya Navratri 2022) माता कालका के सुंदर श्रृंगार और आरती (Aarti Darshan of Maa Kalka) की गई. बता दें कालकाजी मंदिर दिल्ली का प्रसिद्ध माता मंदिर है. यहां पर यूं तो सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन नवरात्रि में विशेष रूप से लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और माता के दर्शन करते हैं. इस बार मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि बीते 2 वर्ष नवरात्रों में कोरोना वायरस की वजह से पाबंदियां लगी थीं.
नवरात्रि में लगातार कालकाजी मंदिर में माता के दर्शन के लिए भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. नवरात्रि के चौथे दिन भी जारी है. गुरुवार सुबह से कालकाजी मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. नवरात्रि में कालकाजी मंदिर में विशेष रूप से माता की पूजा-अर्चना और आरती की जाती है. गुरुवार को नवरात्र के चौथे दिन माता का विशेष फूलों से सुंदर श्रृंगार किया गया है और उनकी आरती की गई.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि के तीसरे दिन की गई माता कालकाजी की भव्य आरती, देखें वीडियो...
बता दें कि कालकाजी मंदिर को लेकर पौराणिक मान्यताएं हैं कि जगत जननी मां जगदंबा ने रक्तबीज का संघार करने के लिए मुंह का विस्तार किया था. माता का वही विस्तारित रूप का कालकाजी मंदिर में स्थापित है, जिसमें करोड़ों भक्तों की आस्था है. नवरात्रि को लेकर कालकाजी मंदिर में तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं मंदिर में प्रवेश के लिए चार प्रवेश बनाए गए हैं यहां पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बल की तैनाती के साथ ही सुरक्षा के अन्य इंतजाम भी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में नवरात्रि के पावन पर्व के दूसरे दिन मां कालका के दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप