नई दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीट पर जीत दर्ज कर ली है. भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटों पर सिमटी है जबकि 9 सीटों पर कांग्रेस विजयी रही है. 3 सीटों पर निर्दलीयों ने परचम लहराया है. इस बार दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में चौंकाने वाले नतीजे आए हैं. इन नतीजों ने भाजपा की हवा निकाल दी है. पिछली बार साल 2017 के चुनाव में तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने तीनों सीटें बीजेपी से छीन ली है.
विधानसभा क्षेत्र के तीनों सीट आप को: मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती हैं. यह तीनों वार्ड नई दिल्ली जिले में आते हैं. यहां से सांसद बीजेपी की मीनाक्षी लेखी हैं, लेखी केंद्रीय मंत्री भी हैं. उनके लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है. मालवीय नगर वार्ड से लीना कुमार ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ नंदिनी शर्मा को हराया है. जो पूर्व में इसी सीट से पार्षद भी रह चुकी हैं. ग्रीन पार्क वार्ड से सरिता फोगाट ने बीजेपी प्रत्याशी मनोज धर को हराया है. इस सीट पर भी पूर्व में भाजपा का कब्जा था लेकिन बीजेपी ने इस बार अपना प्रत्याशी बदल दिया था. हौज खास वार्ड से आम आदमी पार्टी के कमल भारद्वाज ने बीजेपी के प्रत्याशी सुमित्रा दया को हराया है. इस सीट पर भी भाजपा का ही कब्जा था, यहां पर भी भाजपा ने अपना कैंडिडेट बदला था.
ये भी पढ़ें : - MCD में अब AAP का राज, BJP की नकारात्मक चुनाव प्रचार को मतदाताओं ने नकारा
जो काम नहीं हुए वे भी होंगे : विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि यह जीत दिल्ली की जनता की जीत हैं. आम आदमी की जीत है, दिल्ली के विकास की जीत है और इस बार नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने उखाड़ फेंका है लेकिन अब दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. बेहतर विकास होगा जो- जो काम नहीं किए थे, वे किए जाएंगे. जिस तरह से दिल्ली सरकार ने विधानसभा क्षेत्रों में काम की है. उसी प्रकार नगर निगम में भी लोगों की भलाई के लिए काम किए जाएंगे. कूड़े का पहाड़ हटाया जाएगा. इलाकों को साफ- सुथरा रखा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि तीनों मेरे कैंडिडेट जीते हैं. मुझे खुशी है और तीनों कैंडिडेट जिस तरह मैं कार्य करता हूं उसी प्रकार वे भी क्षेत्र की जनता के लिए कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें : - केजरीवाल ने जीता दिल्ली का दिल, बोले- अब विकास होगा..