ETV Bharat / state

दिल्ली में AAP नेता के साथ बड़ी ठगी, हज की बुकिंग के नाम पर लूट लिए लाखों - hajj

AAP नेता वकार चौधरी ने हज के नाम पर ठगी करने करने वाले मामले में दिल्ली के शाहीन बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं .

आप नेता वकार चौधरी etv bharat
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 10:26 AM IST

Updated : Jul 18, 2019, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: लक्ष्मी नगर निवासी और AAP नेता वकार चौधरी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वकार ने हज के लिए अपने परिवार के 17 सदस्यों के लिए बुकिंग ट्रैवल एजेंसी से कराया था.
लेकिन जब वे मक्का पहुंचे तो पाया कि जो बुकिंग की रसीद दी गई थी वह फर्जी निकली और उनकी कोई बुकिंग नहीं की गई थी.

हज पर जाने वाले लोगों के साथ ठगी

क्या था मामला
AAP नेता वकार चौधरी का कहना है कि वह अपने परिवार के 17 सदस्यों के लिए शाहीन बाग थाना स्थित एक ट्रैवल एजेंसी से हज पर जाने के लिए टिकट, वीजा और वहां ठहरने के लिए होटल की बुकिंग करवाई थी. जिसकी कीमत के रूप में उन्होंने ट्रैवल एजेंसी को 12 लाख रुपये दिए थे.

लेकिन जब एयरपोर्ट से उन्हें बस में मदीना ले जाया जा रहा था तभी बस से ट्रैवल एजेंसी का आदमी फरार हो गया.
जब सब लोग होटल पहुंचे तो उनके नाम पर कोई कमरा बुक नहीं था. उन्होंने वहां की पुलिस से संपर्क किया. फिर पुलिस ने वीजा देने वाली कंपनी से संपर्क किया.

थाने में की शिकायत
इंडिया वापस आकर AAP नेता ने उस ट्रेवल एजेंसी को सम्पर्क किया, पर कंपनी का मालिक रफूचक्कर हो गया था. वकार चौधरी ने इस संबंध में दिल्ली के शाहीन बाग थाने में शिकायत की है.

नई दिल्ली: लक्ष्मी नगर निवासी और AAP नेता वकार चौधरी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वकार ने हज के लिए अपने परिवार के 17 सदस्यों के लिए बुकिंग ट्रैवल एजेंसी से कराया था.
लेकिन जब वे मक्का पहुंचे तो पाया कि जो बुकिंग की रसीद दी गई थी वह फर्जी निकली और उनकी कोई बुकिंग नहीं की गई थी.

हज पर जाने वाले लोगों के साथ ठगी

क्या था मामला
AAP नेता वकार चौधरी का कहना है कि वह अपने परिवार के 17 सदस्यों के लिए शाहीन बाग थाना स्थित एक ट्रैवल एजेंसी से हज पर जाने के लिए टिकट, वीजा और वहां ठहरने के लिए होटल की बुकिंग करवाई थी. जिसकी कीमत के रूप में उन्होंने ट्रैवल एजेंसी को 12 लाख रुपये दिए थे.

लेकिन जब एयरपोर्ट से उन्हें बस में मदीना ले जाया जा रहा था तभी बस से ट्रैवल एजेंसी का आदमी फरार हो गया.
जब सब लोग होटल पहुंचे तो उनके नाम पर कोई कमरा बुक नहीं था. उन्होंने वहां की पुलिस से संपर्क किया. फिर पुलिस ने वीजा देने वाली कंपनी से संपर्क किया.

थाने में की शिकायत
इंडिया वापस आकर AAP नेता ने उस ट्रेवल एजेंसी को सम्पर्क किया, पर कंपनी का मालिक रफूचक्कर हो गया था. वकार चौधरी ने इस संबंध में दिल्ली के शाहीन बाग थाने में शिकायत की है.

Intro:हज के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है और इस संबंध में दिल्ली के शाहीन बाग थाने में शिकायत भी दर्ज की गई हैं दरअसल लक्ष्मी नगर निवाशी आप नेता वकार चौधरी के साथ चीटिंग हुई है उन्होंने हज के लिए अपने परिवार के 17 सदस्यों के लिए बुकिंग शाहीन बाग इलाके में स्थित एक ट्रैवल एजेंसी से कराया था लेकिन जब वे मक्का पहुंचे तो पाया कि जो बुकिंग की रसीद दी गई थी वह फर्जी निकली और उनकी कोई बुकिंग नहीं की गई थी बरहाल उन्होंने जैसे-तैसे पैसे का इंतजाम कर दूसरे होटल में ठहर कर अपनी यात्रा को पूरी की जब वह इंडिया लौटे तो उन्होंने इस संबंध में साउथ ईस्ट दिल्ली के शाहीन बाग थाने में उस ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ शिकायत दी । उनके साथ 12 लाख की चीटिंग हुई हैं ।Body: आप नेता वकार चौधरी का कहना है कि वह अपने परिवार के 17 सदस्यों के लिए शाहीन बाघ थाना अंतर्गत स्थित एक ट्रैवल एजेंसी से हज पर जाने की बुकिंग किए थे जिसमें टिकट , वीजा और वहां ठहरने के लिए होटल की बुकिंग की गई थी जिसके कीमत के रूप में ट्रैवल एजेंसी को पहले तो 10 लाख रुपए वकार चौधरी ने दिए थे फिर बाद में ट्रैवल एजेंसी के द्वारा मांगे गए 2 लाख भी उन्होंने दिया था यानी कुल मिलाकर 12 लाख इन्होंने अपने टिकट वीजा और वहां ठहरने के लिए होटल के लिए दिया था लेकिन जब वह वहां पहुंचे और एयरपोर्ट से जब एक बस में उनको मदीना ले जाया जा रहा था तभी बस में उस ट्रैवल एजेंसी का जो आदमी था वह फरार हो गया फिर बस वाले ने बस में सवार लोगों से पैसे की मांग की फिर लोगों ने उसको पैसे दिए और अपनी यात्रा पूरी की फिर जब लोग होटल में गए और जो होटल की बुकिंग के भाउचर उनके पास थे उस भाउचर पर कोई होटल बुक नहीं था यानी कि वह होटल का वाउचर फर्जी था फिर उन्होंने वहां की पुलिस से संपर्क किया फिर वहां की पुलिस ने वीजा देने वाली कंपनी से संपर्क किया फिर जैसे तैसे इन लोगों ने पैसे का इंतजाम कर दूसरे होटल में ठहरे और फिर जब इंडिया वापस आए तो उस ट्रेवल एजेंसी को सम्पर्क किया जिससे बुकिंग किए थे उस कंपनी से संपर्क किया तो वहां के मालिक रफूचक्कर हो गए फिर वकार चौधरी ने इस संबंध में दिल्ली के साइन बाग थाने में शिकायत दी हैं ।

बाइट - वकार चौधरी (पीड़ित )Conclusion:धार्मिक कार्यों में भी चीटिंग को अंजाम देने से भी लोग अब नहीं हिचकते हैं ऐसा ही यह मामला है हज पर जा रहे श्रद्धालुओं के साथ चीटिंग किया गया है बरहाल अब पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है वह आने वाले समय में पता चलेगा ।
Last Updated : Jul 18, 2019, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.