नई दिल्ली: राजधानी के सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहे मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं और उनको कोविड सेंटर से छुट्टी मिल रही है. अब तक 775 कोरोना मरीज सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर से ठीक होकर घर लौट चुके हैं इसका एक वीडियो आइटीबीपी के द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा के एक मामले में ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज
ITBP ने वीडियो ट्वीट कर दी जानकारी
सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर से ठीक होकर लगातार कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं इसी को लेकर एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें कोरोना के जंग को जीतने के बाद कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है और इस दौरान आईटीबीपी और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की टीम सहित अन्य एसोसिएट स्टाफ उनके उत्साहवर्धन के लिए तालियां बजा रहे हैं. बता दें अब तक सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर से 775 कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- कुवैत से आए एक हजार ऑक्सीजन सिलेंंडर, 10 मिनट में मिला कस्टम क्लियरेंस
राधा स्वामी ब्यास परिसर में बनाया गया है कोविड सेंटर
कोरोना महामारी के वजह से दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित राधा स्वामी ब्यास परिसर में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसे आईटीबीपी और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है यहां पर कोरोना संक्रमित मरीज को भर्ती कराया जा रहा है वही लगातार मरीज यहां से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा रहे हैं.