नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी को लेकर लगभग एक महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं इस तनाव के बीच खुशखबरी आई है. बता दें कि जामिया की रेसिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) से कोचिंग पाने वाले छात्रों में से 54 छात्रों ने यूपीएससी मेंस परीक्षा पास कर ली है. ज्ञात हो कि गत वर्ष आरसीए के 44 छात्रों ने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी जिसमें थर्ड टॉपर जुनैद अहमद शामिल है.
मेंस परीक्षा पास कर इंटरव्यू के लिए 54 छात्र हुए क्वालीफाई
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी को लेकर भले ही विरोध प्रदर्शन चल रहा हो लेकिन वहां की शैक्षणिक योग्यता पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकता. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में जारी हुए यूपीएससी के रिजल्ट में जामिया के आरसीए से कोचिंग लेकर 54 छात्रों ने बाजी मारी है और अब यह छात्र इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई हो गए हैं.
बता दें कि जामिया के आरसीए में छात्रों को मुफ्त में आवास, पुस्तकालय, शिक्षा सुविधा, कक्षा शिक्षण, अभ्यास परीक्षण आदि मुहैया कराए जाते हैं. साथ ही सिविल सर्विस की तैयारी भी करवाई जाती है जिसमें आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस, आईआरटीएस आदि शामिल हैं. वहीं गत वर्ष 44 छात्रों ने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. इसके अलावा अलग अलग सरकारी विभागों को मिलाकर अब तक इस कोचिंग अकादमी से प्रशिक्षण लेकर करीब 250 छात्र अलग-अलग जगह कार्यरत हैं.