ETV Bharat / state

Earthquake in Turkey: तुर्की में राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF की 51 सदस्सीय टीम रवाना - ghaziabad latest news

गाजियाबाद से नेशनल डीजास्टर रेसपॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की आठवीं बटालियन से रेस्क्यू टीम, तुर्की में आए भूकंप में बचाव कार्य के लिए मंगलवार रवाना हुई. कहा जा रहा है कि एक के बाद एक आए भूकंपों से राहत एवं बचाव कार्य भी प्रभावित हुआ है.

NDRF leaves for relief and rescue work in Turkey
NDRF leaves for relief and rescue work in Turkey
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 10:01 AM IST

दीपक तलवार, डिप्टी कमांडेंट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: तुर्की में सोमवार को आए घातक भूकंपों के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,000 से अधिक हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 15 हजार से अधिक बताई जा रही है. तुर्की में पिछले 24 घंटे के दौरान लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए, जिनकी तीव्रता क्रमश: 7.8, 7.6 और 6.0 रही. फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इसी क्रम में गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन से भी रेस्क्यू टीम टर्की के लिए रवाना हुई है.

एनडीआरएफ (नेशनल डीजास्टर रेसपॉन्स फोर्स) की आठवीं बटालियन के जनसंपर्क अधिकारी राजेश चौहान के अनुसार, तुर्की में आए भूकंप के चलते बचाव और राहत कार्य के लिए हिंडन एयरपोर्ट से एनडीआरएफ की 51 सदस्सीय टीम अडाना एयरपोर्ट (तुर्की) के लिए मंगलवार सुबह लगभग 3 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से रवाना हुई. एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार, तुर्की जाने वाली एनडीआरएफ की पहली टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीम में तीन सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं. यूनाइटेड नेशंस की गाइडलाइंस के मुताबिक एनडीआरएफ की टीम द्वारा रिकवरी और रिस्पॉन्स कार्य किया जाएगा. वहीं इस टीम में पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-Earthquake in Turkey : इन्होंने पहले ही कर दी थी भूकंप की भविष्यवाणी !

बता दें, दक्षिण पूर्वी तुर्किये और दक्षिणी सीरिया में एक के बाद एक तीन शक्तिशाली भूकंप के झटकों के कारण राहत बचाव कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ. राहत बचाव में जुटे लोगों को जीवित बचे लोगों को बचाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान लोगों को हाथों से मलबा हटाते हुए देखा गया.

यह भी पढ़ें-Turkey Earthquake update: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 4000 के पार, 15000 से अधिक लोग घायल

दीपक तलवार, डिप्टी कमांडेंट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: तुर्की में सोमवार को आए घातक भूकंपों के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,000 से अधिक हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 15 हजार से अधिक बताई जा रही है. तुर्की में पिछले 24 घंटे के दौरान लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए, जिनकी तीव्रता क्रमश: 7.8, 7.6 और 6.0 रही. फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इसी क्रम में गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन से भी रेस्क्यू टीम टर्की के लिए रवाना हुई है.

एनडीआरएफ (नेशनल डीजास्टर रेसपॉन्स फोर्स) की आठवीं बटालियन के जनसंपर्क अधिकारी राजेश चौहान के अनुसार, तुर्की में आए भूकंप के चलते बचाव और राहत कार्य के लिए हिंडन एयरपोर्ट से एनडीआरएफ की 51 सदस्सीय टीम अडाना एयरपोर्ट (तुर्की) के लिए मंगलवार सुबह लगभग 3 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से रवाना हुई. एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार, तुर्की जाने वाली एनडीआरएफ की पहली टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीम में तीन सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं. यूनाइटेड नेशंस की गाइडलाइंस के मुताबिक एनडीआरएफ की टीम द्वारा रिकवरी और रिस्पॉन्स कार्य किया जाएगा. वहीं इस टीम में पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-Earthquake in Turkey : इन्होंने पहले ही कर दी थी भूकंप की भविष्यवाणी !

बता दें, दक्षिण पूर्वी तुर्किये और दक्षिणी सीरिया में एक के बाद एक तीन शक्तिशाली भूकंप के झटकों के कारण राहत बचाव कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ. राहत बचाव में जुटे लोगों को जीवित बचे लोगों को बचाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान लोगों को हाथों से मलबा हटाते हुए देखा गया.

यह भी पढ़ें-Turkey Earthquake update: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 4000 के पार, 15000 से अधिक लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.