नई दिल्लीः दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मोलरबंद में स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय ने इतिहास रचा है. स्कूल के 12वीं क्लास में पढ़ने वाली 36 लड़कियों ने नीट (NEET) परीक्षा में सफलता हासिल की है. सफलता के बाद जहां बच्चे खुश हैं, वहीं स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षक सहित अन्य स्टाफ भी गर्व महसूस कर रहा है कि उनके स्कूल की लड़कियों ने नीट जैसे कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की है.
सफल होने वाली छात्राओं ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ ही स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल को देना चाहेंगे, क्योंकि उनको अपने शिक्षा के दौरान अपने स्कूल के शिक्षकों का बहुत सहयोग मिला. शिक्षा का माहौल स्कूल में बनाया गया, जिसका परिणाम है कि हम लोग नीट परीक्षा में सफल हुए हैं, हम लोग काफी खुश हैं.
छात्राओं की सफलता से प्रिंसिपल खुश
स्कूल की प्रिंसिपल सुजाता ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके स्कूल के छात्राओं की उपलब्धि से उन्हें काफी गर्व है. बच्चियों ने स्कूल का नाम दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में रौशन किया है. सरकारी स्कूलों के इतिहास में पहली बार होगा, जब इतनी बड़ी संख्या में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने नीट जैसे कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की है.
उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने सरकार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकारी सहयोग के बाद हम यह करने में सफल हुए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षकों का भी इसमें बहुत बड़ा योगदान है. हम चाहेंगे कि हमारा स्कूल ऐसे ही रिकॉर्ड बनाते रहे और हमारे शिक्षा से हमारे स्कूल के बच्चे लाभांवित होते रहे. साथ ही हमारा स्कूल रिकॉर्ड भी बनाता रहे है. छात्राओं के इस सफलता से हम लोग काफी खुश हैं.
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं की इस कामयाबी से जहां, हर कोई तारीफ कर रहा है वहीं स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक सहित अन्य स्टाफ भी गर्व महसूस कर रहे हैं. बहरहाल ऐसे सरकारी स्कूल देश के हर हिस्से में हो जाएं, तो शायद मेधावी बच्चों के पहुंच से सफलता दूर नहीं रहेगी.