नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं अच्छी बात यह है कि बहुत से लोग कोरोना से जंग को जीतकर वापस अपने घर लौट रहे है. इसी कड़ी में तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में एक साथ 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वे सभी लोग कोरोना से जंग को जीतकर वापस लौट गए हैं. जब वह लोग वापस लौटे तो उनका स्थानीय लोगों ने जमकर स्वागत किया.
बड़ी संख्या में आए कोरोना मामले
साउथ ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके से बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए थे. जिसके बाद यहां की 24 से लेकर 28 नंबर तक की गलियों को सील किया गया है. वहीं यहां संक्रमित पाए गए लोगों में से अब बहुत से लोग ठीक होकर वापस आ गए हैं.
फूल बरसाकर किया स्वागत
तुगलकाबाद एक्सटेंशन की गली नंबर 26, 27 से जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वे 35 लोग 22 दिनों के बाद क्वारंटाइन सेंटर से ठीक होकर लौटे है, जो एक ही परिवार के जुड़े हुए बताए जा रहे है. इन 35 लोगों मे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और नौजवान शामिल थे. जो बिल्कुल स्वस्थ होकर अपने घर आज वापस आ गए है. इन लोगों के स्वागत के लिए तुगलकाबाद एक्सटेंशन से सभी कम्युनिटी के लोग निकल कर आए और उनका फूल बरसाकर स्वागत किया.
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और यह आकड़ा 7500 के पार जा चुका है. लेकिन राहत की बात यह है कि कई लोग स्वस्थ भी होकर वापस लौट रहे हैं. इसलिए इसी कड़ी में तुगलकाबाद एक्सटेंशन में संक्रमित पाए गए लोगों में बहुत से लोग स्वस्थ होकर वापस लौटे हैं.