नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने ऑटो-लिफ्टिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों के पास से तीन चोरी की कारों को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल और भूपेंद्र के रूप में की गई है. आरोपी अनिल यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी भूपेंद्र हरियाणा के फरीदाबाद जिला का रहने वाला बताया रहा है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ते ऑटो-लिफ्टिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसीपी विजय चंदेल ने अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें हेड कॉन्स्टेबल होशियार सिंह, कॉन्स्टेबल गोगराज, पकंज, और दीपक को पीपल चौक एमबी रोड पर वाहन चैकिंग के लिए पिकेट पर तैनात कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः-ओखला चौकी की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक ऑटो चालक को किया गिरफ्तार
वाहनों की जांच के दौरान एक हुंडई सैंट्रो कार को आते देखा गया. टीम ने कार को रोक कर कागजात दिखाने के लिए कहा. वहीं कागजात दिखाने के बजाय, कार में बैठे व्यक्तियों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पिकेट कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई के कारण, उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया.
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे पेशेवर ऑटो लिफ्टर हैं और वाहनों को चुराने के बाद वे वाहनों को एक व्यक्ति को सौंपते हैं, जिसका नाम अवतार है. जो रघुवीर नगर, दिल्ली का निवासी है. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद से दो सेंट्रो कार चुराई थी और एक कार आई 10 को चुराया था. आरोपी अनिल के उपर पहले से ही 52 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं रिसिवर अवतार को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी है.