नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के मोड बंद स्थित हरिजन बस्ती में गुरूवार शाम एक 14 साल के किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वो मूलरूप से यूपी के एटा का रहने वाला था. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिससे आत्महत्या के कारणों की जानकारी मिल सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों की जानकारी जुटा रही है.
खिड़की से लटका मिला शव
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक तीन बहनों का अकेला भाई था. गुरुवार दोपहर उसकी मां दोपहर में खाना खाने के बाद अपने बच्चों के साथ सो गई. इस दौरान किशोर ने वेंटिलेटर लगाए गई खिड़की से तौलिए के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. शाम करीब साढे 4 बजे जब आंख खुलने पर मां ने अपने बेटे को खिड़की से लटका हुआ पाया. ये देखते ही उसकी मां शोर मचाने लगी. शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए और सभी ने उसे खिड़की से नीचे उतारा.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इसके बाद पास स्थित एक डाॅक्टर के पास ले गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों की जानकारी मिल सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महीने पहले किराए पर रहने आया था परिवार
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक के पिता गोबिंदपुरी स्थित एक कंपनी में हेल्पर का काम करता है. वो करीब 4 महीने पहले ही मोड बंद हरिजन वस्ती में किराए पर रहने के लिए आया था. उसने एक कमरा किराए पर ले रखा था. मृतक ने दो साल पहले सातवीं तक पढ़ाई करने के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आसपास के लोग हैं स्तब्ध
आत्महत्या की जानकारी पाकर आसपास के लोग स्तब्ध है. स्थानीय लोगों के मुताबिक किशोर काफी शांत स्वभाव का था. वो घर से भी कम निकलता था. ज्यादा किसी से बात भी नहीं करता था. हालांकि उसने पढ़ाई छोड़ दी थी. बावजूद कोई काम नहीं कर रहा था. घर पर ही रहता था. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जानकारी जुटा रही है.