नई दिल्ली: कोरोना मरीजों में प्लाज्मा थेरेपी की सफलता को देखते हुए दिल्ली में इसकी मांग बढ़ने लगी है. लेकिन मांग की तुलना में आपूर्ति अभी भी बहुत कम है, जिसकी वजह से लोगों को प्लाज्मा के लिए काफी भटकना पड़ रहा है. इसे देखते हुए मयूर विहार के एक युवक ने एक ऐसा पोर्टल बनाया है. इस पोर्टल पर प्लाज्मा डोनेट करने वाले और प्लाज्मा की जरूरत वाले लोग रजिस्टर कर डोनेशन कर सकते हैं.
मांगने वाले ज्यादा देने वाले कम
प्रशांत बताते हैं कि इतनी जागरूकता फैलाने के बाद भी प्लाज्मा डोनर्स की संख्या काफी कम हैं. लोग गलतफहमियों की वजह से डोनेशन के लिए कम ही आ रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ इसकी मांग रोजाना ही बढ़ने लगी है. अब उनके पास रोजाना ही डोनेशन के लिए आधा दर्जन से भी ज्यादा कॉल आने लगे हैं, लेकिन डोनेशन देने के लिए उन्हें लोगों को काफी समझाना पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर जारी करने के साथ ही अब वे वालंटियर की टीम भी बना रहे हैं, जो लोगों को डोनेशन के लिए प्रेरित करेगी.