नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला क्षेत्र के महरौली थाना क्षेत्र इलाके में मामूली कहासुनी के बाद लोगों ने एक युवक को जमकर पीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बृजेश कुमार महतो के रूप में हुई है और वह मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला है. बताया गया कि वर्तमान में वह दिल्ली के महरौली इलाके के वार्ड नंबर 3 में किराए के मकान में रहता था.
साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि, दोपहर बुधवार देर रात करीब 2 बजे पुलिस को वार्ड नंबर 4 से एक झगड़े के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. जानकारी मिलते ही तुरंत महरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहा उन्हें पता चला कि घायल बृजेश को अस्पताल ले जाया गया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ पर पता चला कि बृजेश पास की ही दुकान पर कुछ सामान लेने गया था, जहां एक लड़के के साथ उसका विवाद हो गया. इसके बाद वह अपने घर वापस आ गया,लेकिन कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों को लेकर आया और बृजेश को बुलाकर अपने साथियों के साथ उसे बुरी तरह से मारा पीटा. घटना में आरोपियों में शुभम और सिद्धार्थ नाम के लड़के भी शामिल थे. उन्होंने बृजेश को लोहे की रॉड से पीटा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटे आईं. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें-मुंडका की नमकीन फैक्ट्री में वर्कर आपस में भिड़े, दो की मौत, पांच घायल
पुलिस के मुताबिक हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन भी किया गया है. जल्द ही पुलिस आरोपियों गिरफ्तार कर लेगी. वहीं दूसरी तरफ इस घटना से लोग स्तब्ध हैं. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में होली के दिन बाथरूम में मृत मिले दंपत्ति, जांच में जुटी पुलिस