ETV Bharat / state

Asian Games 2023: भारतीय ओलंपिक संघ के दफ्तर के बाहर पहलवानों का प्रदर्शन, जानिए वजह

बॉक्सिंग के बाद अब कुश्ती में बगैर ट्रायल सीधे पहलवानों के चयन को लेकर विवाद उभर आया है. आज गुरुवार को हरियाणा से आए पहलवानों ने दक्षिणी दिल्ली में ओलंपिक संघ के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.

पहलवानों का प्रदर्शन
पहलवानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 7:37 PM IST

पहलवानों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ के दफ्तर पर हरियाणा से आए पहलवान और उनके परिजनों ने प्रदर्शन किया. दक्षिणी दिल्ली में ओलंपिक संघ का ऑफिस है, यहां पर रेसलर यह शिकायत लेकर आए कि हरियाणा में एशियन गेम्स के सिलेक्शन में काफी धांधली हो रही है. रेसलिंग के 53 किलो के कैटेगरी में विनेश फोगाट को और 65 किलो कैटेगरी में बजरंग पुनिया को डायरेक्ट चयन कर लिया गया है.

प्रदर्शनकारी पहलवानों का कहना है कि वह विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के काबिलियत पर शक नहीं कर रहे हैं. बस इतनी मांग कर रहे हैं कि किसी भी गेम्स में हिस्सा लेने के लिए सिलेक्शन कमिटी का जो ट्रायल होता है, उसके द्वारा ही खिलाड़ियों को चुना जाना चाहिए. इन खिलाड़ियों का आरोप है कि 53 किलो और 65 किलो के कैटेगरी में हरियाणा में किसी तरह का कोई ट्रायल ही नहीं होता है. खिलाड़ियों ने कहा कि हरियाणा जैसे राज्य में हजारों पहलवान दिन रात मेहनत करके किसी भी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए तैयारी करते हैं. अगर पहलवानों का सिलेक्शन चुने गए नामों पर ही होना है तो इन पहलवानों का भविष्य का क्या होगा.

योगेश्वर दत्त ने प्रक्रिया पर सवाल उठाए: भारत के गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त भी इन पहलवानों के समर्थन में आए. उन्होंने ओलंपिक संघ के ऑफिस में जाकर इन खिलाड़ियों के बात सुनने की अपील की. कैमरे के सामने रेसलर लड़कियां इस धांधली के बाबत रोने लगी. यहां पर कुछ अधिकारी भी निकले, जिनसे मीडिया ने इन पहलवानों की समस्या को लेकर कई सवाल किए, लेकिन अधिकारी के मुंह से एक लफ्ज़ भी नहीं निकला. फिलहाल खबर लिखे जाने तक कई पहलवान और उसके परिजन इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के दफ्तर के बाहर जमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Sexual Harassment Case: बृजभूषण शरण सिंह को दो दिन की अंतरिम जमानत, अगली सुनवाई 20 जुलाई को

ये भी पढ़ें: Wrestler Anshu Malik : एशियन गेम्स के चयन ट्रायल में छूट के विरोध में अंशू ने पहलवानों का सपोर्ट किया

पहलवानों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ के दफ्तर पर हरियाणा से आए पहलवान और उनके परिजनों ने प्रदर्शन किया. दक्षिणी दिल्ली में ओलंपिक संघ का ऑफिस है, यहां पर रेसलर यह शिकायत लेकर आए कि हरियाणा में एशियन गेम्स के सिलेक्शन में काफी धांधली हो रही है. रेसलिंग के 53 किलो के कैटेगरी में विनेश फोगाट को और 65 किलो कैटेगरी में बजरंग पुनिया को डायरेक्ट चयन कर लिया गया है.

प्रदर्शनकारी पहलवानों का कहना है कि वह विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के काबिलियत पर शक नहीं कर रहे हैं. बस इतनी मांग कर रहे हैं कि किसी भी गेम्स में हिस्सा लेने के लिए सिलेक्शन कमिटी का जो ट्रायल होता है, उसके द्वारा ही खिलाड़ियों को चुना जाना चाहिए. इन खिलाड़ियों का आरोप है कि 53 किलो और 65 किलो के कैटेगरी में हरियाणा में किसी तरह का कोई ट्रायल ही नहीं होता है. खिलाड़ियों ने कहा कि हरियाणा जैसे राज्य में हजारों पहलवान दिन रात मेहनत करके किसी भी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए तैयारी करते हैं. अगर पहलवानों का सिलेक्शन चुने गए नामों पर ही होना है तो इन पहलवानों का भविष्य का क्या होगा.

योगेश्वर दत्त ने प्रक्रिया पर सवाल उठाए: भारत के गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त भी इन पहलवानों के समर्थन में आए. उन्होंने ओलंपिक संघ के ऑफिस में जाकर इन खिलाड़ियों के बात सुनने की अपील की. कैमरे के सामने रेसलर लड़कियां इस धांधली के बाबत रोने लगी. यहां पर कुछ अधिकारी भी निकले, जिनसे मीडिया ने इन पहलवानों की समस्या को लेकर कई सवाल किए, लेकिन अधिकारी के मुंह से एक लफ्ज़ भी नहीं निकला. फिलहाल खबर लिखे जाने तक कई पहलवान और उसके परिजन इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के दफ्तर के बाहर जमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Sexual Harassment Case: बृजभूषण शरण सिंह को दो दिन की अंतरिम जमानत, अगली सुनवाई 20 जुलाई को

ये भी पढ़ें: Wrestler Anshu Malik : एशियन गेम्स के चयन ट्रायल में छूट के विरोध में अंशू ने पहलवानों का सपोर्ट किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.