नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है और हर एक आदमी लगातार सावधानी बरत रहा है, लेकिन कहीं सुरक्षा को लेकर खिलवाड़ भी किया जा रहा है. बता दें कि साउथ दिल्ली के महरौली में सफाई का काम हो रहा था. गहरे सीवर में घुसकर सफाई कर्मचारी काम कर रहा था, लेकिन सुरक्षा के नाम पर उसके पास कोई भी सुरक्षा उपकरण तक नहीं था.
दर्जा कोरोना योद्धा का
सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का दर्जा तो दे दिया गया है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर ठेकेदार की तरफ से कुछ भी मुहैया नहीं करवाया गया है. ईटीवी भारत की टीम ने जब बातचीत करने कोशिश की तो, उनका कहना था कि सुरक्षा उपकरण लाने के लिए कह दिए हैं. ठेकेदार बार-बार इस काम को मेट्रो से संबंधित बता रहा था जबकि इलाके से साफ-साफ पता चल रहा है कि काम मेट्रो का नहीं है.
दिल्ली में भले ही दावा किया जाता हो कि सीवर की सफाई मशीनों के जरिए हो रही है, सफाई कर्मी अब सीवर में नहीं उतर रहे हैं लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि कर्मचारी सीवर में उतर कर गंदगी निकाल रहा है.
गौरतलब हो कि दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और सफाई कर्मचारी को लेकर इस प्रकार की कोताही हानिकारक है. सुरक्षा को ताक पर रखते हुए यहां बिना जरूरी उपकरण के ही खुलेआम काम करवाया जा रहा है.