ETV Bharat / state

महरौलीः खराब हो चुकी सड़कों को दोबारा से बनवाने का काम शुरू

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 12:36 PM IST

महरौली में जल बोर्ड द्वारा पाइप लाइन डालने की वजह से सड़कें खराब हो चुकी थी. अब उस सड़क को दोबारा से बनवाने का काम शुरू हो गया है.

JCB machine works on roads
सडकों पर काम करती जेसीबी मशीन

नई दिल्ली: महरौली के कई सड़कों को दिल्ली जल बोर्ड ने पाइप लाइन डालने या मरम्मत के लिए खोद दिया था. उससे निकलने वाले मलबे को वहीं छोड़ दिया था. इसकी वजह से स्थानीय निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा था. परेशानी को देखते हुए स्थानीय पार्षद ने फंड अलॉट कराया. इसके बाद मलबा उठवाकर सड़कों के गढ्ढों को भरवाया.

महरौली में सड़कों का काम शुरू

बनाई जाएगी सड़क
अब इस पर नई सड़क बनाई जाएगी. यह पीपल चौक से SDM स्कूल गली, पानी की टंकी, चौधरी फूल सिंह निवास से सुनारों वाली गली होते हुए निगम पार्षद ऑफिस तक होगी. वहींं, दूसरा ओर बाबा लटूरिया मंदिर चोक से शुरू होकर ब्राह्मण पाडा चौक तक होगी. स्थानीय लोग कार्य के शुरू होने से काफी खुश हैं. स्थानीय पार्षद आरती सिंह का कहना है कि दिल्ली सरकार सड़कों पर ऐसे ही गढ्ढा छोड़ देती है. इसे MCD को भरवाना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः महरौलीः चोरी के 7 मोबाइल के साथ आरोपी अरेस्ट, 3 मामले सुलझे

नई दिल्ली: महरौली के कई सड़कों को दिल्ली जल बोर्ड ने पाइप लाइन डालने या मरम्मत के लिए खोद दिया था. उससे निकलने वाले मलबे को वहीं छोड़ दिया था. इसकी वजह से स्थानीय निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा था. परेशानी को देखते हुए स्थानीय पार्षद ने फंड अलॉट कराया. इसके बाद मलबा उठवाकर सड़कों के गढ्ढों को भरवाया.

महरौली में सड़कों का काम शुरू

बनाई जाएगी सड़क
अब इस पर नई सड़क बनाई जाएगी. यह पीपल चौक से SDM स्कूल गली, पानी की टंकी, चौधरी फूल सिंह निवास से सुनारों वाली गली होते हुए निगम पार्षद ऑफिस तक होगी. वहींं, दूसरा ओर बाबा लटूरिया मंदिर चोक से शुरू होकर ब्राह्मण पाडा चौक तक होगी. स्थानीय लोग कार्य के शुरू होने से काफी खुश हैं. स्थानीय पार्षद आरती सिंह का कहना है कि दिल्ली सरकार सड़कों पर ऐसे ही गढ्ढा छोड़ देती है. इसे MCD को भरवाना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः महरौलीः चोरी के 7 मोबाइल के साथ आरोपी अरेस्ट, 3 मामले सुलझे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.