नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थानीय पार्षद आरती यादव इन दिनों अपने क्षेत्र में गलयों की हालात सुधारने में लगी है. महरौली में पहले से ही गालियां काफी सकरी हैं और साथ ही इनकी हालात काफी खस्ताहाल बनी हुईं थीं. जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब पार्षद स्वंय इसे ठीक कराने में लगी हैं.
तालाब में कीटनाशक का छिड़काव
गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी हैं, ऐसे अब तापमान का बढ़ना भी शुरू हो गया है. गर्मियों के समय मे डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी भयानक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. जिसको देखते हुए तलाब में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कराया का रहा है. जिससे गर्मियों के समय मे भयानक बीमारियों से लोगों का बचाव हो सके.
इसे भी पढ़ें- मायापुरी: आग लगने से घर का सारा समान जलकर खाक, पीड़ित परिवार ने लगाई मदद की गुहार
रातभर जग कर कराया जा रहा है काम
पार्षद आरती यादव 'नींद का दान' कार्यक्रम के तहत रातभर जाग कर अपने इलाके में विकास कार्य करा रही हैं. इसी कड़ी में वह महरौली इलाके की गलियां सुधारने का काम कर रही हैं. उनका कहना है कि क्षेत्रवासियों की समस्या देखते हुए वह पूरी मेहनत के साथ कार्य कर रही हैं, जिससे लोगों को समस्या से निजात मिल सके