नई दिल्ली: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. कहीं महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है, तो कहीं महिला सशक्तिकरण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. हम आपको एक ऐसी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस दुनिया में 3 छोटे-छोटे पोतों के अलावा और कोई नहीं है.
छत्तरपुर क्षेत्र के भाटी माइंस गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कांता रहती हैं. 3 छोटे-छोटे पोतों के अलावा उनका इस दुनिया में और कोई नहीं है. 6 वर्ष पहले उनके बहू-बेटे की दुर्घटना में मौत हो गई थी.
इस महिला के 3 छोटे पोते हैं. उस समय ये बच्चे बहुत छोटे थे, लेकिन बुजुर्ग महिला ने अपनी हिम्मत नहीं हारी. वो खुद मेहनत-मजदूरी कर बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं और उन्हें अच्छी शिक्षा भी दे रही हैं.
महिला ने सुनाई आपबीती
70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कांता ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि 6 वर्ष पहले बहू-बेटे की मौत के बाद से ही वो मेहनत-मजदूरी कर अपना और 3 छोटे पोतों का पालन-पोषण कर रही हैं. इनमें से एक सातवीं, दूसरा छठी और तीसरा बच्चा चौथी क्लास में पढ़ता है. वो ना सिर्फ इन तीनों का पालन-पोषण कर रही हैं, बल्कि उन्हें अच्छी शिक्षा भी दे रही हैं.