ETV Bharat / state

मुफ्त यात्रा को लेकर सबके सामने CM केजरीवाल से उलझी महिला, पकड़ लिया बाजू

केजरीवाल ने महिला से ये भी कहा कि मैंने तकरीबन डेढ़ सौ महिलाओं से पूछा, जिनमें से तीन को छोड़ बाकी महिलाओं ने इसे बेहतरीन योजना करार दिया.

सीएम से उलझी महिला
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल को मालवीय नगर में एक महिला के विरोध का सामना करना पड़ा. महिला दिल्ली सरकार की महात्वाकांक्षी योजना फ्री मेट्रो फॉर विमेन योजना पर सीएम से उलझ गईं.

महिला सीएम से उलझ गई
आपको बता दें कि दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए सीएम केजरीवाल मालवीय नगर विधानसभा के हुमायूंपुर इलाके में पहुंचे थे. इस दौरान वे महिलाओं से फ्री मेट्रो सर्विस योजना पर उनकी राय ले रहे थे. इसी दौरान एक महिला उनसे उलझ गई. महिला ने इस योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसका क्या औचित्य है, इस योजना से क्या फायदा होगा.

फ्री मेट्रो फॉर वुमेन योजना को लेकर CM केजरीवाल से उलझी महिला

केजरीवाल ने सुनी पूरी बात
केजरीवाल ने कहा कि आपको अपनी बात रखने का पूरा हक है. केजरीवाल ने महिला से ये भी कहा कि मैंने तकरीबन डेढ़ सौ महिलाओं से पूछा, जिनमें से तीन को छोड़ बाकी महिलाओं ने इसे बेहतरीन योजना करार दिया. सीएम केजरीवाल अपनी बात पूरी करके जाने लगे तभी महिला ने उनकी बाजू पकड़ ली. हालांकि महिला की बात को अनसुना कर मुख्यमंत्री दूसरी महिलाओं की समस्याओं को सुनने लगे.

Women argument with cm kejriwal
महिला ने सीएम केजरीवाल की बाजू पकड़ ली

विपक्षी पार्टियों ने की आलोचना
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों में महिलाओं से कोई किराया नहीं लिया जाएगा. सरकार ने इसके लिए डीएमआरसी से रूपरेखा बनाने को कहा है. हालांकि विपक्षी दलों ने इस चुनावी स्टंट करार दिया है.

नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल को मालवीय नगर में एक महिला के विरोध का सामना करना पड़ा. महिला दिल्ली सरकार की महात्वाकांक्षी योजना फ्री मेट्रो फॉर विमेन योजना पर सीएम से उलझ गईं.

महिला सीएम से उलझ गई
आपको बता दें कि दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए सीएम केजरीवाल मालवीय नगर विधानसभा के हुमायूंपुर इलाके में पहुंचे थे. इस दौरान वे महिलाओं से फ्री मेट्रो सर्विस योजना पर उनकी राय ले रहे थे. इसी दौरान एक महिला उनसे उलझ गई. महिला ने इस योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसका क्या औचित्य है, इस योजना से क्या फायदा होगा.

फ्री मेट्रो फॉर वुमेन योजना को लेकर CM केजरीवाल से उलझी महिला

केजरीवाल ने सुनी पूरी बात
केजरीवाल ने कहा कि आपको अपनी बात रखने का पूरा हक है. केजरीवाल ने महिला से ये भी कहा कि मैंने तकरीबन डेढ़ सौ महिलाओं से पूछा, जिनमें से तीन को छोड़ बाकी महिलाओं ने इसे बेहतरीन योजना करार दिया. सीएम केजरीवाल अपनी बात पूरी करके जाने लगे तभी महिला ने उनकी बाजू पकड़ ली. हालांकि महिला की बात को अनसुना कर मुख्यमंत्री दूसरी महिलाओं की समस्याओं को सुनने लगे.

Women argument with cm kejriwal
महिला ने सीएम केजरीवाल की बाजू पकड़ ली

विपक्षी पार्टियों ने की आलोचना
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों में महिलाओं से कोई किराया नहीं लिया जाएगा. सरकार ने इसके लिए डीएमआरसी से रूपरेखा बनाने को कहा है. हालांकि विपक्षी दलों ने इस चुनावी स्टंट करार दिया है.

फ्री मेट्रो पर महिला ने किया विरोध, मुख्यमंत्री केजरीवाल की बाजू पकड़ी

नई दिल्ली।

आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक लोगों से उनकी समस्या को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मालवीय नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले हुमायूंपुर इलाके में पहुंचे. जहां पर उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं को बस और मेट्रो में फ्री सुविधा दिए जाने के ऐलान का विरोध का सामना करना पड़ा. वही इस दौरान एक महिला ने उनकी बाजू पकड़ ली.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार सुबह मालवीय नगर विधानसभा के अंतर्गत हुमायूंपुर इलाके में घर घर जाकर लोगों से उनकी समस्या दूर करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली. बता दें कि अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने महिलाओं से दिल्ली सरकार की मुफ्त मेट्रो और डीटीसी सफर पर प्रतिक्रिया जाननी चाही. वहीं मेट्रो और बस फ्री करने के फैसले पर एक महिला और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच तीखी बहस देखने को मिली. महिला ने दिल्ली में फ्री मेट्रो और बस को लेकर अपना विरोध जताया और मुख्यमंत्री के इस फैसले को लेकर अपना तर्क देती नज़र आई. जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. साथ ही कहा कि मेट्रो और बस फ्री को लेकर 150 से अधिक महिलाओं से बात की जिसमें सभी ने सहमति जताई और सिर्फ तीन ने विरोध किया है. 


बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए डीटीसी बस और मेट्रो में फ्री सुविधा देने का ऐलान किया था. जिसके बाद चारों तरफ चर्चा शुरू हो गई कि यह कैसे मुमकिन है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.