नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल को मालवीय नगर में एक महिला के विरोध का सामना करना पड़ा. महिला दिल्ली सरकार की महात्वाकांक्षी योजना फ्री मेट्रो फॉर विमेन योजना पर सीएम से उलझ गईं.
महिला सीएम से उलझ गई
आपको बता दें कि दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए सीएम केजरीवाल मालवीय नगर विधानसभा के हुमायूंपुर इलाके में पहुंचे थे. इस दौरान वे महिलाओं से फ्री मेट्रो सर्विस योजना पर उनकी राय ले रहे थे. इसी दौरान एक महिला उनसे उलझ गई. महिला ने इस योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसका क्या औचित्य है, इस योजना से क्या फायदा होगा.
केजरीवाल ने सुनी पूरी बात
केजरीवाल ने कहा कि आपको अपनी बात रखने का पूरा हक है. केजरीवाल ने महिला से ये भी कहा कि मैंने तकरीबन डेढ़ सौ महिलाओं से पूछा, जिनमें से तीन को छोड़ बाकी महिलाओं ने इसे बेहतरीन योजना करार दिया. सीएम केजरीवाल अपनी बात पूरी करके जाने लगे तभी महिला ने उनकी बाजू पकड़ ली. हालांकि महिला की बात को अनसुना कर मुख्यमंत्री दूसरी महिलाओं की समस्याओं को सुनने लगे.
विपक्षी पार्टियों ने की आलोचना
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों में महिलाओं से कोई किराया नहीं लिया जाएगा. सरकार ने इसके लिए डीएमआरसी से रूपरेखा बनाने को कहा है. हालांकि विपक्षी दलों ने इस चुनावी स्टंट करार दिया है.