नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. पिछले तीन दिन से चल रही सर्द हवाओं के बावजूद, दिल्ली का तापमान बढ़ रहा था, लेकिन रविवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी ने बढ़ते तापमान को रोक दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. यह सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम था. हालांकि रविवार को हुई हल्की बारिश के चलते एक फिर तापमान लुढकने की संभावना है.
बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में पहले ही बारिश का अनुमान जताया था. साथ ही कहा गया था कि रविवार को दिल्ली एनसीआर के लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम विक्षोभ की वजह से तापमान बढ़ रहा है और बारिश भी हो रही है. इस बारिश के बाद तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है. वहीं, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update: कई इलाकों में हल्की बारिश, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में शनिवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 236 दर्ज किया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली के कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा सोमवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे. इससे दिल्ली का तापमान भी प्रभावित होगा. यहां पर ठंड बढ़ने के आसार जताए हैं.
ये भी पढ़ें : Kedarnath Snowfall: बर्फ की सफेद चादर में लिपटा केदारनाथ, चांदी सी चमकी घाटी