ETV Bharat / state

संगम विहार का होली चौक डूबा, MCD और दिल्ली सरकार पर स्थानीय दुकानदारों ने लगाए आरोप

दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार स्थित होली चौक की स्थिति एकदम नारकीय हो गई है. यहां पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. स्थानीय लोग एमसीडी और दिल्ली सरकार पर समस्या को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हैं.

होली चौक की स्थिति एकदम नारकीय हो गई है.
होली चौक की स्थिति एकदम नारकीय हो गई है.
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 11:00 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद भी नालियों में पानी भर जा रहा है. इससे एमसीडी और दिल्ली सरकार की उन दावों की पोल खुल रही है जिसमें उनका कहना था कि बरसात से पहले सभी नालियों की सफाई कर ली गई है और इससे जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. लेकिन जलभराव की समस्या देवली विधानसभा के संगम विहार स्थित होली चौक पर देखी जा रही है.

होली चौक पर नालियों का पानी सड़क पर आ गया है, जिससे यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग पानी के बीच से होकर निकलने को मजबूर हैं. गाड़ियां भी इसी से होकर गुजर रही हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़क पर पानी भर जाने से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाते. इस कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. दुकान का किराया उन्हें जेब से भरना पड़ रहा है. वहीं कई राहगीरों का कहना था कि संगम विहार से गुड़गांव की तरफ और बहुत बच्चे इधर से स्कूल भी जाते हैं, जिन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

संगम विहार के होली चौक पर जलभराव

बीजेपी के जिला महामंत्री बलवीर सिंह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो दिल्ली सरकार फ्री की रेवड़ियां बांट रही है. उसी के शासनकाल में ऐसी सड़कें देखने को मिल रही है. सड़क बनाने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है लेकिन वह तो सिर्फ प्रचार करने में जुटी हुई है. इनके विधायक बहुत सुस्त हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. वहीं आम लोगों का कहना है कि यहां कोई भी ध्यान नहीं देता, चाहे वह बीजेपी शासित एमसीडी हो या आप शासित दिल्ली सरकार. सभी बस एक-दूसरे पर अपनी जिम्मेदारी डालते दिखते हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के तापमान में गिरावट जारी, अगले 3 से 4 दिन तक हल्की बारिश की संभावना

कांग्रेस के पूर्व निगम पार्षद के पति ने बताया कि कई बार एमसीडी और स्थानीय विधायक को इस संबंध में शिकायत पत्र दे चुके हैं लेकिन दोनों की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई. वैसे तो यह रोड दिल्ली सरकार के अंतर्गत है और कुछ हिस्सा एमसीडी के अंतर्गत भी आता है. एमसीडी के अधिकारी बिल्कुल नहीं सुनते हैं और आम आदमी पार्टी के विधायक दफ्तर में मिलते नहीं है. वहीं, राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वैसे तो दिल्ली सरकार लंदन-पेरिस बनाने की बात करती है लेकिन पिछले तीन महीनों से इस सड़क का यही हाल है. अभी बारिश हुई नहीं, तब भी इस सड़क की ऐसी स्थिति है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद भी नालियों में पानी भर जा रहा है. इससे एमसीडी और दिल्ली सरकार की उन दावों की पोल खुल रही है जिसमें उनका कहना था कि बरसात से पहले सभी नालियों की सफाई कर ली गई है और इससे जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. लेकिन जलभराव की समस्या देवली विधानसभा के संगम विहार स्थित होली चौक पर देखी जा रही है.

होली चौक पर नालियों का पानी सड़क पर आ गया है, जिससे यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग पानी के बीच से होकर निकलने को मजबूर हैं. गाड़ियां भी इसी से होकर गुजर रही हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़क पर पानी भर जाने से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाते. इस कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. दुकान का किराया उन्हें जेब से भरना पड़ रहा है. वहीं कई राहगीरों का कहना था कि संगम विहार से गुड़गांव की तरफ और बहुत बच्चे इधर से स्कूल भी जाते हैं, जिन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

संगम विहार के होली चौक पर जलभराव

बीजेपी के जिला महामंत्री बलवीर सिंह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो दिल्ली सरकार फ्री की रेवड़ियां बांट रही है. उसी के शासनकाल में ऐसी सड़कें देखने को मिल रही है. सड़क बनाने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है लेकिन वह तो सिर्फ प्रचार करने में जुटी हुई है. इनके विधायक बहुत सुस्त हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. वहीं आम लोगों का कहना है कि यहां कोई भी ध्यान नहीं देता, चाहे वह बीजेपी शासित एमसीडी हो या आप शासित दिल्ली सरकार. सभी बस एक-दूसरे पर अपनी जिम्मेदारी डालते दिखते हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के तापमान में गिरावट जारी, अगले 3 से 4 दिन तक हल्की बारिश की संभावना

कांग्रेस के पूर्व निगम पार्षद के पति ने बताया कि कई बार एमसीडी और स्थानीय विधायक को इस संबंध में शिकायत पत्र दे चुके हैं लेकिन दोनों की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई. वैसे तो यह रोड दिल्ली सरकार के अंतर्गत है और कुछ हिस्सा एमसीडी के अंतर्गत भी आता है. एमसीडी के अधिकारी बिल्कुल नहीं सुनते हैं और आम आदमी पार्टी के विधायक दफ्तर में मिलते नहीं है. वहीं, राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वैसे तो दिल्ली सरकार लंदन-पेरिस बनाने की बात करती है लेकिन पिछले तीन महीनों से इस सड़क का यही हाल है. अभी बारिश हुई नहीं, तब भी इस सड़क की ऐसी स्थिति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.