ETV Bharat / state

Water Crisis In Delhi: डिफेंस कॉलोनी में पिछले 10 दिनों से नहीं आ रहा पानी, लोगों ने सुनाई समस्याएं

दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में 10 दिनों से पानी की समस्या बानी हुई है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थनीय लोगों की शिकायत है कि पानी की किल्लत की वजह से वह होली का त्यौहार भी नहीं मना सके.

अपनी समस्या सुनाते स्थानीय लोग
अपनी समस्या सुनाते स्थानीय लोग
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 6:26 PM IST

अपनी समस्या सुनाते स्थानीय लोग

नई दिल्ली: देश की राजधानी के पॉश इलाके में से एक डिफेंस कॉलोनी में इन दिनों स्थानीय लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. वैसे तो यह देश की राजधानी दिल्ली का एक बड़ा पॉश इलाका माना जाता है, लेकिन इन दिनों डिफेंस कॉलोनी इलाके में पिछले 10 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. इसको लेकर कई बार ट्विटर के जरिए दिल्ली सरकार को भी सूचित किया गया है और कई बार लिखित में शिकायत भी दी गई है. इसके बावजूद अभी तक डिफेंस कॉलोनी इलाके में पानी की समस्या दूर नहीं हुई है.

वैसे इस डिफेंस कॉलोनी में ज्यादातर लोग आर्मी एयरफोर्स से रिटायर्ड ऑफिसर रहते हैं और सबसे ज्यादा टैक्स भी इस कॉलोनी से ही जाता है. टैक्स पर होने के बावजूद इस कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है और उन्हें जूझना पड़ रहा है. दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी के आरडब्ल्यू के वाइस प्रेसिडेंट ललित मित्तल ने बताया कि पिछले 10 दिनों से यहां पर पानी की समस्या बनी हुई है. इस बार तो होली ही हमारी सूखी गई है. हमने बिना पानी के होली खेली है. खासकर यहां के लोग सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं. कई घर तो ऐसे हैं जहां बिजली और सीवर का लाखों का बिल जाता है. इसके बावजूद पॉश एरिया में ये हालत हैं तो आप समझ सकते हैं कि क्लस्टर एरिया में क्या समस्याएं लोगों को फेस करनी पड़ती होगी.

उन्होंने बताया कि हमने जल बोर्ड को ट्वीट किया, दिल्ली सरकार के मंत्री, जल बोर्ड के अधिकारी और कई लोगों को संबंधित विभाग से ऑनलाइन शिकायत भी की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. डिफेंस कॉलोनी इलाके में पिछले 10 दिनों से लोग बिन पानी के रह रहे हैं और इस बार तो होली भी हम लोगों ने बिना पानी के मनाई है.

इसे भी पढ़ें: ETV Bharat Exclusive: CBSE बोर्ड परीक्षा में स्कूल करा रहे नकल, CBSE ने शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र

डिफेंस कॉलोनी के सचिव बसीन और आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट वीना खन्ना ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी काफी बड़ा नाम है. यहां सभी लोग आर्मी से रिटायर है और यहां पर ऑफिसर के पद से रिटायर हुए सभी के परिवार रहते हैं. इसके बावजूद इस इलाके में पानी जैसी समस्याओं से हमें जूझना पड़ रहा है. यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. यहां के लोग सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं, समय पर बिजली का बिल और सीवर का बिल भी जमा करते हैं, लेकिन इसके बावजूद हम जैसे लोगों को इतनी बड़ी समस्या से जूझना पड़ रहा है.

यहां के लोगों ने ट्वीट और लिखित शिकायत भी दी है. पिछले 10 दिनों से इलाके में पानी नहीं आ रहा है. दिल्ली सरकार ने वैसे तो वादा किया था कि कभी पॉश इलाकों में पानी की कमी नहीं होगी, लेकिन आज हालत है कि हम लोगों ने होली भी बिना पानी के मनाई है. हमारी सरकार से यही मांग है कि जल्द से जल्द डिफेंस कॉलोनी इलाके में पानी की सप्लाई दी जाए.

इसे भी पढ़ें: DU के VC शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों की समस्या सुनने के लगाए दरबार

अपनी समस्या सुनाते स्थानीय लोग

नई दिल्ली: देश की राजधानी के पॉश इलाके में से एक डिफेंस कॉलोनी में इन दिनों स्थानीय लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. वैसे तो यह देश की राजधानी दिल्ली का एक बड़ा पॉश इलाका माना जाता है, लेकिन इन दिनों डिफेंस कॉलोनी इलाके में पिछले 10 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. इसको लेकर कई बार ट्विटर के जरिए दिल्ली सरकार को भी सूचित किया गया है और कई बार लिखित में शिकायत भी दी गई है. इसके बावजूद अभी तक डिफेंस कॉलोनी इलाके में पानी की समस्या दूर नहीं हुई है.

वैसे इस डिफेंस कॉलोनी में ज्यादातर लोग आर्मी एयरफोर्स से रिटायर्ड ऑफिसर रहते हैं और सबसे ज्यादा टैक्स भी इस कॉलोनी से ही जाता है. टैक्स पर होने के बावजूद इस कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है और उन्हें जूझना पड़ रहा है. दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी के आरडब्ल्यू के वाइस प्रेसिडेंट ललित मित्तल ने बताया कि पिछले 10 दिनों से यहां पर पानी की समस्या बनी हुई है. इस बार तो होली ही हमारी सूखी गई है. हमने बिना पानी के होली खेली है. खासकर यहां के लोग सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं. कई घर तो ऐसे हैं जहां बिजली और सीवर का लाखों का बिल जाता है. इसके बावजूद पॉश एरिया में ये हालत हैं तो आप समझ सकते हैं कि क्लस्टर एरिया में क्या समस्याएं लोगों को फेस करनी पड़ती होगी.

उन्होंने बताया कि हमने जल बोर्ड को ट्वीट किया, दिल्ली सरकार के मंत्री, जल बोर्ड के अधिकारी और कई लोगों को संबंधित विभाग से ऑनलाइन शिकायत भी की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. डिफेंस कॉलोनी इलाके में पिछले 10 दिनों से लोग बिन पानी के रह रहे हैं और इस बार तो होली भी हम लोगों ने बिना पानी के मनाई है.

इसे भी पढ़ें: ETV Bharat Exclusive: CBSE बोर्ड परीक्षा में स्कूल करा रहे नकल, CBSE ने शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र

डिफेंस कॉलोनी के सचिव बसीन और आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट वीना खन्ना ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी काफी बड़ा नाम है. यहां सभी लोग आर्मी से रिटायर है और यहां पर ऑफिसर के पद से रिटायर हुए सभी के परिवार रहते हैं. इसके बावजूद इस इलाके में पानी जैसी समस्याओं से हमें जूझना पड़ रहा है. यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. यहां के लोग सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं, समय पर बिजली का बिल और सीवर का बिल भी जमा करते हैं, लेकिन इसके बावजूद हम जैसे लोगों को इतनी बड़ी समस्या से जूझना पड़ रहा है.

यहां के लोगों ने ट्वीट और लिखित शिकायत भी दी है. पिछले 10 दिनों से इलाके में पानी नहीं आ रहा है. दिल्ली सरकार ने वैसे तो वादा किया था कि कभी पॉश इलाकों में पानी की कमी नहीं होगी, लेकिन आज हालत है कि हम लोगों ने होली भी बिना पानी के मनाई है. हमारी सरकार से यही मांग है कि जल्द से जल्द डिफेंस कॉलोनी इलाके में पानी की सप्लाई दी जाए.

इसे भी पढ़ें: DU के VC शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों की समस्या सुनने के लगाए दरबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.