ETV Bharat / state

एक घंटे की बारिश में पानी-पानी हो गई दक्षिणी दिल्ली, कई इलाके हुए जलमग्न

राजधानी दिल्ली में एक घंटे बारिश क्या हो गई, पूरी दक्षिणी दिल्ली ही तालाब बनी हुई दिखी. लोग जलभराव से परेशान हो गए और पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पानी में डूबी नजर आई.

Delhi rain
दिल्ली बारिश
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:36 PM IST

नई दिल्ली: बुधवार सुबह राजधानी में हुई जोरदार बारिश ने एक बार फिर प्रशासन की पोल खोल दी. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुई जोरदार बारिश के चलते मिंटो रोड पर हुए जलभराव में एक टेंपो चालक की जान भी चली गई थी.

ग्रीन पार्क इलाके में भरा पानी, लोग दिखे परेशान

ग्रीन पार्क इलाके में भरा पानी

दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में आज हुई बारिश के बाद मेन रोड पर घुटने तक पानी भर गया. महज एक घंटे की तेज बारिश के चलते राजधानी के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया. इसके चलते कई जगहों पर लोगों की गाड़ियां खराब हो गई तो कई जगहों पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. थोड़ी सी बारिश में राजधानी दिल्ली डूब सी गई. लोगों ने इसके पीछे कहीं ना कहीं दिल्ली सरकार और एमसीडी को जिम्मेदार बताया. लोगों का कहना है कि सफाई हुई होती तो शायद दिल्ली के हालात ऐसे ना होते.

नेहरू प्लेस में जलभराव की स्थिति

नेहरू प्लेस में भी जलभराव

बारिश भले ही लोगों के लिए गर्मी से राहत लेकर आती है लेकिन इसके साथ ही जलभराव की समस्या भी खड़ी हो जाती है. जो प्रशासन के दावों की पोल खोल देती है. राजधानी दिल्ली में भी मॉनसून की अच्छी बारिश शुरू हो गई है. और आज सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद देश की सबसे बड़ी कंप्यूटर मार्केट नेहरू प्लेस में जलभराव की समस्या देखने को मिली. नेहरू प्लेस की अलग-अलग पार्किंग में दो से 3 फीट तक पानी भर गया. जिसके चलते लोगों की आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो गई.

मुनिरका के आउटर रिंग रोड पर भी पानी भरा

आउटर रींग रोड भी जलमग्न

मुनिरका के आउटर रींग रोड पर भी पानी भर गया. जिसके कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गयी और आईआईटी से लेकर मुनिरका तक लंबा जाम लग गया. जिसकी वजह से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ी. एक तो सड़क पानी में डूबी रही दूसरी तरफ ट्रैफिक जाम से लोग परेशान दिखे. जिससे दिल्ली सरकार और MCD दोनों के दावे खोखले नजर आए.

आर के पुरम के मोहम्मदपुर में सड़कें तालाब बनी

आर के पुरम में सड़के बनी तालाब

आर के पुरम के मोहम्मदपुर इलाके में भी दो घंटे की बारिश में सड़कें तालाब बन गई. सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया. जिससे गाड़ी चलाने वाले लोग खासतौर पर दोपहिया वाहनों को काफी दिक्क़त का सामना करना पड़ा. कई गाड़ियां पानी मे बंद हो जाने के कारण लोगों को गाड़ी मे धक्के देकर बाहर निकलना पड़ा.

आयानगर में बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

आयानगर: नहीं सुनते विधायक और पार्षद

दक्षिणी दिल्ली के आयानगर की बात करें तो यहां बारिश होते ही मुख्य सड़क ने तालाब का रूप ले लिया. जो राहगीरों के लिए आफत से कम नहीं है. साथ ही घरों में भी जलभराव की स्थिति से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. जहां जलभराव के कारण लोग जान जोखिम में उठा कर चलने को मजबूर दिखाई दिये. लोगों का कहना है कि यहां नालियों का गंदा पानी बारिश के पानी के साथ मिलकर घरों और दुकानों में घुस जाता है. इसकी शिकायत विधायक और पार्षद से कई बार करने पर भी स्तिथि जस की तस बनी हुई है.

ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग पर पानी पानी

ऑटो चालक दिखे परेशान

दक्षिणी दिल्ली के ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां पर सड़क पर इतना पानी भर गया कि उससे गाड़ियों को निकलने में दिक्कत हो रही थी. कुछ ऑटो चालक तो सड़क किनारे खड़े होकर पानी का कम होने का इंतजार करने लगे. उन्होंने बताया कि पानी के चलते ऑटो बंद हो गया था. जिसके चलते उन्हें सड़क किनारे खड़ा होना पड़ा. पानी कम होने के बाद वह अपने ऑटो को निकलेंगे.

नई दिल्ली: बुधवार सुबह राजधानी में हुई जोरदार बारिश ने एक बार फिर प्रशासन की पोल खोल दी. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुई जोरदार बारिश के चलते मिंटो रोड पर हुए जलभराव में एक टेंपो चालक की जान भी चली गई थी.

ग्रीन पार्क इलाके में भरा पानी, लोग दिखे परेशान

ग्रीन पार्क इलाके में भरा पानी

दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में आज हुई बारिश के बाद मेन रोड पर घुटने तक पानी भर गया. महज एक घंटे की तेज बारिश के चलते राजधानी के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया. इसके चलते कई जगहों पर लोगों की गाड़ियां खराब हो गई तो कई जगहों पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. थोड़ी सी बारिश में राजधानी दिल्ली डूब सी गई. लोगों ने इसके पीछे कहीं ना कहीं दिल्ली सरकार और एमसीडी को जिम्मेदार बताया. लोगों का कहना है कि सफाई हुई होती तो शायद दिल्ली के हालात ऐसे ना होते.

नेहरू प्लेस में जलभराव की स्थिति

नेहरू प्लेस में भी जलभराव

बारिश भले ही लोगों के लिए गर्मी से राहत लेकर आती है लेकिन इसके साथ ही जलभराव की समस्या भी खड़ी हो जाती है. जो प्रशासन के दावों की पोल खोल देती है. राजधानी दिल्ली में भी मॉनसून की अच्छी बारिश शुरू हो गई है. और आज सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद देश की सबसे बड़ी कंप्यूटर मार्केट नेहरू प्लेस में जलभराव की समस्या देखने को मिली. नेहरू प्लेस की अलग-अलग पार्किंग में दो से 3 फीट तक पानी भर गया. जिसके चलते लोगों की आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो गई.

मुनिरका के आउटर रिंग रोड पर भी पानी भरा

आउटर रींग रोड भी जलमग्न

मुनिरका के आउटर रींग रोड पर भी पानी भर गया. जिसके कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गयी और आईआईटी से लेकर मुनिरका तक लंबा जाम लग गया. जिसकी वजह से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ी. एक तो सड़क पानी में डूबी रही दूसरी तरफ ट्रैफिक जाम से लोग परेशान दिखे. जिससे दिल्ली सरकार और MCD दोनों के दावे खोखले नजर आए.

आर के पुरम के मोहम्मदपुर में सड़कें तालाब बनी

आर के पुरम में सड़के बनी तालाब

आर के पुरम के मोहम्मदपुर इलाके में भी दो घंटे की बारिश में सड़कें तालाब बन गई. सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया. जिससे गाड़ी चलाने वाले लोग खासतौर पर दोपहिया वाहनों को काफी दिक्क़त का सामना करना पड़ा. कई गाड़ियां पानी मे बंद हो जाने के कारण लोगों को गाड़ी मे धक्के देकर बाहर निकलना पड़ा.

आयानगर में बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

आयानगर: नहीं सुनते विधायक और पार्षद

दक्षिणी दिल्ली के आयानगर की बात करें तो यहां बारिश होते ही मुख्य सड़क ने तालाब का रूप ले लिया. जो राहगीरों के लिए आफत से कम नहीं है. साथ ही घरों में भी जलभराव की स्थिति से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. जहां जलभराव के कारण लोग जान जोखिम में उठा कर चलने को मजबूर दिखाई दिये. लोगों का कहना है कि यहां नालियों का गंदा पानी बारिश के पानी के साथ मिलकर घरों और दुकानों में घुस जाता है. इसकी शिकायत विधायक और पार्षद से कई बार करने पर भी स्तिथि जस की तस बनी हुई है.

ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग पर पानी पानी

ऑटो चालक दिखे परेशान

दक्षिणी दिल्ली के ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां पर सड़क पर इतना पानी भर गया कि उससे गाड़ियों को निकलने में दिक्कत हो रही थी. कुछ ऑटो चालक तो सड़क किनारे खड़े होकर पानी का कम होने का इंतजार करने लगे. उन्होंने बताया कि पानी के चलते ऑटो बंद हो गया था. जिसके चलते उन्हें सड़क किनारे खड़ा होना पड़ा. पानी कम होने के बाद वह अपने ऑटो को निकलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.