नई दिल्ली: राजधानी में मानसून ने दस्तक दे दी है. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा रही है. जगह-जगह सड़कों पर भर रहा पानी लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. बता दें कि इलाके में आज जोरदार बारिश हुई है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र की मुख्य सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है. साथ ही ये पूरी सड़क जलमग्न होने से लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं.
जाम की समस्या से जूझ रहे हैं लोग
यह सड़क राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल की तरफ जाने वाली भी मुख्य सड़क है. लेकिन सड़क पर हुए जलभराव के कारण मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस के साथ-साथ आम लोग भी जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. साथ ही यहां कई फुट तक पानी भरने से दुर्घटना होने का खतरा भी बना हुआ है.